व्‍यापार

बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 746 अंक लुढ़का

मुम्बई। कोराबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज शुक्रवार को 746 अंकों के नुकसान के साथ 48878 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 218 अंक लुढ़क कर 14371 के स्तर पर बंद हुआ। 

शेयर बाजार की आज शुरुआत कमजोर रही। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी शुक्रवार को 29.81अंकों की मामूली गिरावट के साथ 49,594.95 के स्तर पर खुला। वहीं नेशन स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी आज कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई। निफ्टी आज अंकों की गिरावट के साथ के स्तर पर खुला। शेयर बाजार में दिनभर कारोबार सुस्त रहा और सभी प्रमुख शेयर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए।


सेंसेक्स में बजाज ऑटो, हिंदुस्तान लीवर, टीसीएस, अल्ट्राटेक और बजाज फिनसर्व को छोड़ भारती एयरटेल, ओएनजीसी, नेस्ले, टाइटन, अल्ट्राटेक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एचसीएलटेक, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इन्फोसिस , पावरग्रिड जैसे स्टाक लाल निशान बंद हुए। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो फाइनेंसशियल सर्विसेज, फार्मा, रियल्टी, मीडिया, मेटल, प्राइवेट बैंक, निफ्टी पीएसयू बैंक लाल निशान पर बंद हुए।

बजाज ऑटो का शेयर करीब 386 रुपये की तेजी के साथ 4,089.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 127 रुपये की तेजी के साथ 3,374.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एचयूएल का शेयर करीब 42 रुपये की तेजी के साथ 2,409.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आयशर मोटर्स का शेयर करीब 46 रुपये की तेजी के साथ 2,972.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। टीसीएस का शेयर करीब 29 रुपये की तेजी के साथ 3,303.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

एक्सिस बैंक का शेयर करीब 31 रुपये की गिरावट के साथ 644.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 18 रुपये की गिरावट के साथ 375.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एशियन पेंट्स का शेयर करीब 120 रुपये की गिरावट के साथ 2,596.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हिन्डाल्को का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 239.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एसबीआई का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 283.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Share:

Next Post

यौन शोषण मामले में जांच के लिए गठित होगा विशेष दल

Fri Jan 22 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक बालिका की असमय मृत्यु के संबंध में विशेष जांच दल गठित करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में आज मुख्यमंत्री निवास में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में यौन शोषण कांड में पीड़िता की मौत के संबंध में अधिकारियों से […]