टेक्‍नोलॉजी देश व्‍यापार

Paytm को बड़ी राहत, एनपीसीआई ने थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप बनाने की दी मंजूरी

नई दिल्ली (New Delhi)। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) (National Payments Corporation of India (NPCI)) ने गुरुवार को पेटीएम (Paytm) को बड़ी राहत दी है। एनपीसीआई ने वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) (One97 Communications Limited (OCL)) को मल्टी-बैंक मॉडल (Multi-Bank Model) के तहत थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) (Third-Party Application Provider (TPAP)) के तौर पर यूपीआई सेवाओं में भाग लेने की मंजूरी दे दी है।


एनपीसीआई ने एक्स पोस्ट पर दी जानकारी में बताया कि पेटीएम को थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) के लाइसेंस की मंजूरी दी गई है। ये लाइसेंस वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) को मल्टी-बैंक मॉडल के तहत यूपीआई में भाग लेने की इजाजत मुहैया कराएगा। एनपीसीआई के अनुसार चार बैंक जिनमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यस बैंक शामिल हैं, ओसीएल के लिए भुगतान प्रणाली प्रदाता (पीएसपी) बैंक के रूप में कार्य करेंगे।

एनपीसीआई की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक यस बैंक ओसीएल (पेटीएम) के लिए मौजूदा और नए यूपीआई व्यापारियों के अधिग्रहण बैंक के रूप में कार्य करेगा। साथ ही “@Paytm” हैंडल को यस बैंक पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। यह मौजूदा उपयोगकर्ताओं और व्यापारियों को निर्बाध तरीके से यूपीआई लेनदेन और ऑटोपे मैंडेट से जुड़ी सेवाएं जारी रखने में सक्षम बनाएगा। एनपीसीआई की ओर से ओसीएल को सलाह दी गई है कि जहां भी जरूरत हो, सभी मौजूदा हैंडल और मैंडेट को जल्द से जल्द नए पीएसपी बैंकों में स्थानांतरित किया जाए।

Share:

Next Post

फिच ने 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर सात फीसदी किया

Fri Mar 15 , 2024
– वित्त वर्ष 2023-24 में आर्थिक वृद्धि दर 7.8 फीसदी रहने का जताया अनुमान नई दिल्ली (New Delhi)। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच (Global Rating Agency Fitch) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India’s economic growth rate) के अपने अनुमान को संधोधित किया है। फिच ने इसमें 0.50 फीसदी का इजाफा […]