बड़ी खबर

मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाई

नई दिल्ली। राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात की अदालत के फैसले पर रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत का कहना है कि जब तक इस मामले में कोई फाइनल फैसला नहीं हो जाता तब तक सजा पर रोक लगी रहेगी। राहुल गांधी ने इससे पहले गुजरात की मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को सेशन कोर्ट और अहमदाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन वहां से उनको राहत नहीं मिल सकी थी।


सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी की तरफ से दलील दी गई कि उनको सजा देने का फैसला बचकाना था। मजिस्ट्रेट ने ये नहीं सोचा कि उनको सजा से सांसदी पर असर पड़ सकता है। वो एक राजनीतिक शख्स हैं। उनका काम है सरकार की आलोचना। इसमें वो ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते जो सामने वाले को अच्छे लगे। अच्छे लोकतंत्र की पहचान ही होती है विपक्ष के नेता की आवाज। लेकिन गुजरात की कोर्ट ने उनको ऐसे सजा दे दी जैसे वो आदतन अपराधी हैं। उन्होंने ये भी नहीं सोचा कि दो साल की सजा देने से उनका राजनीतिक करियर खत्म भी हो सकता है।

Share:

Next Post

‘ये लाइफ मैजिक का खेल है…’, रिलीज हुआ अभिषेक की ‘घूमर’ का धांसू ट्रेलर

Fri Aug 4 , 2023
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘घूमर’ (Ghoomer) को लेकर चर्चा में हैं। फैंस उनकी इस मूवी की रिलीज और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। अब इसके ट्रेलर को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। पहले इसे 3 अगस्त को रिलीज किया जाना था, […]