टेक्‍नोलॉजी

टू-व्हीलर में आग की घटनाओं पर एथर एनर्जी की तरफ से आया बड़ा बयान


नई दिल्ली। एथर एनर्जी के को-फाउंडर और सीईओ तरुण मेहता ने हाल ही में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आग लगने की जो घटनाएं सामने आई है उसे लेकर बयान जारी किया है। तरुण मेहता ने कहा कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स ग्राहक अब पहले से ज्यादा खरीद रहे है। ऐसे में ईवी स्कूटर में आग की जो घटनाएं हुई है वो कंपनियों को इनकी क्वालिटी पर और ज्यादा ध्यान देने में मदद मिलेगी और इंडस्ट्री और अच्छे से काम करेगी।

कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले 10 साल के आखिर तक भारत में 30 मिलियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे जाएंगे और एथर एनर्जी अगले कुछ सालों में इस सेक्टर में “बहुत अधिक” निवेश करेगी।

ओला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, प्योरईवी और एथर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आग लगने की घटनाएं भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास को कैसे प्रभावित करेंगी इसपर मेहता ने कहा, “हाल ही में जो कुछ हुआ है, उससे मुझे लगता है कि इंडस्ट्री को एक अलग अनुभव मिला है। यह कंपनियों को क्वालिटी और विश्वसनीयता पर ज्यादा ध्यान देने के लिए प्रेरित करेगा।”


उन्होंने कहा कि आग की घटनाएं कंपनियों को “क्ववालिटी को नंबर एक पैरामीटर के तौर पर” ध्यान देने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इस साल अप्रैल में ओला इलेक्ट्रिक, ओकिनावा ऑटोटेक और प्योरईवी के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आग लगने के मामले सामने आए थे। इसके बाद सरकार ने इसे लेकर जांच के आदेश दिए थे।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कंपनियों को लापरवाही को लेकर दंड की चेतावनी देते हुए उन्हें खराब वाहनों को वापस बुलाने का आदेश दिया था। इसके बाद, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने 1,441 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को वापस बुलाया था।

ओकिनावा ने बैटरी से संबंधित किसी भी समस्या को ठीक करने के लिए अपने प्रेज प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की 3,215 यूनिट को वापस बुलाने का ऐलान किया था। इसी तरह, प्योर ईवी ने अपने ETrance+ और EPluto 7G मॉडल की 2,000 यूनिट को वापस मंगाया।

Share:

Next Post

राजधानी में नकाबपोश बदमाशों ने सरपंच के घर डाली डकैती

Sun Jul 31 , 2022
बेटे को बंधक बनाकर हथियारों की नोक पर दस लाख रुपए के जेवरात और नकदी ले भागे आरोपी भोपाल। राजधानी के बिलखिरिया इलाके में 6-7 नकाबपोश बदमाशों ने बीती देर रात करीब ढाई बजे सरपंच के घर डकैती डाल दी। आरोपी चाकू-छुरी और डंडो से लैस थे। बदमाशों ने सरपंच पुत्र के साथ मारपीट की […]