मनोरंजन

साउथ अभिनेता सुमन तलवार का बड़ा बयान, श्रीराम-लक्ष्मण से की PM मोदी-CM योगी की तुलना

नई दिल्लीः साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने- माने अभिनेता सुमन तलवार (Suman Talwar) भी 22 जनवरी श्रीराम प्रभु के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (pran pratishtha) के अभिषेक समारोह में भाग लेने के लिए 21 जनवरी को अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने अपनी अयोध्या की अपनी पहली यात्रा के बारे में उत्साह व्यक्त किया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की है.

अभिनेता सुमन ने अपनी एक्साइटमेंट को बयां करते हुए समाचार एजेंसी एएनआई को कहा, इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए विश्व स्तर पर साझा की गई लोगों की जिज्ञासा व्यक्त की है. उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे मामले को सुचारु रूप से सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि भगवान राम ने इस कार्य को पूरा करने के लिए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को प्रधानमंत्री बनाया है.’ सुमन इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानते हुए ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह को देखने के लिए उत्सुक हैं.


अभिनेता सुमन कहते हैं, ‘पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को बधाई और शुभकामनाएं. ये दोनों राम और लक्ष्मण की तरह हैं और अगर यह मंदिर यहां आया, तो मुझे लगता है कि यह भगवान का काम है. उन्होंने इस मंदिर को बनाने के लिए उन्हें बनाया…यह भारत के लिए राष्ट्रीय स्मारक होगा…’

आपको बता दें कि सुमन ज्यादातर तेलुगु और तमिल में मुख्य पुरुष भूमिका और चरित्र अभिनेता की भूमिका भी निभा. उन्होंने कुछ कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी अभिनय किया. लगभग 4 दशकों के करियर में, उन्होंने 10 भाषाओं में 700 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. वे 1980 और 1990 के दशक के दौरान तेलुगु सिनेमा के सबसे प्रमुख अभिनेताओं में से एक थे.

Share:

Next Post

छात्रा को अकेली देखकर घर में घुसा टीचर, रेप कर मार डाला; शव पानी के टांके में फेंका

Mon Jan 22 , 2024
बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले से दिल को दहला देने वाली खौफनाक और शर्मनाक वारदात सामने आई है. बाड़मेर के बाखासर थाना इलाके में एक टीचर ने 11वीं कक्षा की अपनी छात्रा के साथ हैवानियत कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस सरकारी टीचर ने छात्रा से रेप कर उसे मार डाला. बाद में […]