देश

छात्रा को अकेली देखकर घर में घुसा टीचर, रेप कर मार डाला; शव पानी के टांके में फेंका

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले से दिल को दहला देने वाली खौफनाक और शर्मनाक वारदात सामने आई है. बाड़मेर के बाखासर थाना इलाके में एक टीचर ने 11वीं कक्षा की अपनी छात्रा के साथ हैवानियत कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस सरकारी टीचर ने छात्रा से रेप कर उसे मार डाला. बाद में शव छात्रा के ही घर में पानी के टांके (टंकी) में डाल दिया. वारदात का खुलासा होने पहले ही आरोपी फरार हो गया. रेप और हत्या की इस वारदात की सूचना मिलते पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए और वे मौके पर दौड़ पड़ा.

पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षक प्रहलाद राम बावर वाला राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में कार्यरत है. वह छोटा हाथला गांव का रहने वाला है. उसने अपनी ही स्कूल की 11वीं क्लास की छात्रा से रेप करके उसकी हत्या कर दी. शव छात्रा के घर में बने पानी के टांके से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है लेकिन आरोपी फरार हो गया. वारदात की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां का मुआयना किया.


प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम शनिवार रात को दिया गया. उस समय छात्रा के परिजन बाहर गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी. परिजनों ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसी दौरान टीचर प्रहलाद राम बावर ने छात्रा से रेप कर उसकी हत्या कर दी और शव को पानी के टांके में डाल दिया.

बेटी का शव देखकर परिजनों के पैरों तले से खिसकी जमीन
छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे रविवार रात को घर लौटे तो बेटी नहीं मिली. इस पर उसकी तलाश की गई. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बाद में घर में बने पानी के टांके को संभाला तो उसमें उसका शव मिला. बेटी को शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया. वहीं पुलिस को भी इसकी सूचना मिलते ही सन्न रह गई. दूसरी तरफ इलाके के लोगों में भी आक्रोश फैल गया.

छात्रा के गांव में पसरा सन्नाटा
पुलिस ने छात्रा के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वह आरोपी टीचर की तलाश में जुटी है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस इस मामले में प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखकर पूरे केस की जांच में जुटी है. वारदात का पता चलने के बाद छात्रा के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Share:

Next Post

अयोध्या रामलला: शंख, शहनाई-मंत्रोच्चार से गूंज उठा राम मंदिर, PM मोदी ने की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा

Mon Jan 22 , 2024
अयोध्या: अयोध्या (Aayodhya) में रामलला (Ramlala) की प्राण प्रतिष्ठा (Pran-Pratisha) पूरी हो गई है. इसी के साथ रामभक्तों (Ram Devotees) का 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी (CM Yogi) समेत देश के तमाम दिग्गज मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों […]