मध्‍यप्रदेश

MP के नए नवेले मंत्री का बड़ा बयान, कहा- पूर्व मुख्यमंत्री ने न जाने किस-किस को गोद लिया था

भोपाल। राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार (Minister of State Dilip Ahirwar) अपने एक वीडियो के चलते विवादों में आ गए हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिस पर कांग्रेस और भाजपा दोनों आमने-सामने हो गए हैं। वीडियो में मंत्री अहिरवार एक सवाल के जवाब में कहते नजर आ रहे हैं कि वर्तमान मुख्यमंत्री (former chief minister) को देखो, पूर्व मुख्यमंत्री ने तो न जाने किस-किस को गोद लिया था। इसलिए उनका यह परिणाम है। वे सिर्फ गोद लेते थे, करते कुछ नहीं थे। अहिरवार के इस वीडियो में वे किसी का नाम नहीं ले रहे हैं। लेकिन कांग्रेस जहां इस वीडियो में दिए गए बयान को पूर्व सीएम शिवराज (Former CM Shivraj) से जोड़ रही है तो भाजपा पूर्व सीएम कमलनाथ से जोड़ रही है।

कांग्रेस के पीयूष बबेले ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि मध्यप्रदेश भाजपा में गुटबाजी इस स्तर पर उतर आई है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मंत्री दिलीप अहिरवार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कह रहे हैं। अपने वरिष्ठों का अपमान भाजपा की संस्कृति है। कह रहे हैं कि शिवराज ने कुछ नहीं किया। वहीं, भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने इस पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि कमलनाथ जी गए तो पटवारी जी के करीब आने के लिए ‘नाथ’ की ‘नाकामियों’ का ढिंढोरा पीटने में कसर नहीं छोड़ रहे, वाह बबेले जी। मंत्री दिलीप अहिरवार जी ने तो जो कहा वह कमलनाथ जी के लिए कहा।


पूरा प्रदेश जानता है कि कमलनाथ जी तो चुनाव में अपने रटे रटाए भाषणों में हर विधानसभा को गोद लेने का प्रपंच रच रहे थे। उसी प्रपंच के आवरण को मंत्री दिलीप अहिरवार जी ने हटाया है। लेकिन आपने तो बड़ी चतुराई से उसका ढिंढोरा भी पीट दिया। बबेले जी कम से कम कमलनाथ जी को तो बख्श देते। बता दें, छतरपुर जिले की चंदला विधानसभा से पहली बार विधायक बने दिलीप अहिरवार को डाॅ. मोहन मंत्रिमंडल में जगह मिली है। उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है। इस पूरे मामले में अब मंत्री दिलीप अहिरवार की सफाई सामने आई है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि उनके बयान को तोड़मरोड़ पर पेश किया गया है।

Share:

Next Post

आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार नामित किया स्वाति मालीवाल को

Fri Jan 5 , 2024
नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष (Chairperson of Delhi Women Commission) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को राज्यसभा के लिए (For Rajya Sabha) अपना उम्मीदवार (As its Candidate) नामित किया (Nominated) । संजय सिंह और एनडी गुप्ता को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामांकित किया है। […]