बड़ी खबर

पुलिस की बड़ी कामयाबी, उग्रवादियों के ठिकाने का किया भंडाफोड़, हथियार और गोला बारुद बरामद

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने चांगलांग जिले में एक उग्रवादी संगठन के ठिकाने का बृहस्पतिवार को भंडाफोड़ किया और वहां से हथियार एवं गोला बारुद बरामद किए. राज्य कार्य बल (STF) के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा उग्रवादियों के खिलाफ चलाया गया यह पहला बड़ा अभियान है.

उन्होंने बताया कि लुंगपांग गांव में ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट (ENGG) के कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) चुखू अपा ने ठिकाने का भंडाफोड़ करने की योजना बनाई.


एसपी ने बताया कि बुधवार को उग्रवादियों के शिविर की रेकी की गई, जिस दौरान पांच संदिग्ध उग्रवादी देखे गए. इलाके में बृहस्पतिवार को एक नियंत्रित अभियान चलाया गया जिसके परिणामस्वरूप उग्रवादियों को ठिकाना छोड़ने के लिए विवश किया गया.

सिंह ने बताया कि उग्रवादियों के ठिकाने से एक एके 47 राइफल, एक एम16 राइफल, एक हथगोला, छह मैगजीन, गोला बारुद और दस्तावेज बरामद किए गए. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने शिविर नष्ट कर दिया.

Share:

Next Post

Realme जल्‍द लेकर आ रहा अपना दमदार स्‍मार्टफोन, 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

Thu Feb 23 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । टेक कंपनी Realme ने हाल ही में अपने दमदार स्‍मार्टफोन Realme GT Neo 5 को लॉन्च किया गया था। चीन में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन 240W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है जो कि इसका खास फीचर है। अब कंपनी Realme GT 3 को लॉन्च करने की तैयारी में है […]