मनोरंजन

Bigg Boss 14: क्या कॉमन बातें हैं अली गोनी और सिद्धार्थ शुक्ला में


मुंबई। बिग बॉस 14′ में अली गोनी की एंट्री से पहले खूब माहौल बनाया गया। अली ने एंट्री के बाद निराश भी नहीं किया। वह भले ही अभी शीशे की दीवार के पीछे हैं, लेकिन पूरा मसाला दे रहे हैं। फिर चाहे गुस्‍सा हो, प्‍यार हो या फिर खेल का रोमांच हो। इसमें कोई दोराय नहीं है कि अली गोनी इस वक्‍त ‘बिग बॉस’ से सबसे मजबूत कंटेस्‍टेंट में से एक हैं। भले ही उन्‍हें अभी एंट्री लिए हुए एक हफ्ता ही हुआ हो। यदि अली के अंदाज और तौर-तरीकों को देखें तो ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला की याद आ जाती है। कम से कम ऐसे 5 कारण हैं, जो अली को सिद्धार्थ जैसा बनाते हैं। ऐसे में बहुत संभव है कि वो शो के विनर बनकर उभरें।

अली में है सिद्धार्थ जैसा गुस्‍सा और अग्रेसन
सिद्धार्थ शुक्‍ला में एक अग्रेसन है। वह गुस्‍सा भी बहुत जल्‍दी होते हैं। गुस्‍से में वह अपना आपा तो खोते हैं, लेकिन नियम नहीं तोड़ते। अली गोनी में भी खूब गुस्‍सा है। बीते पांच दिनों में ही उन्‍हें दो-तीन बार शीशे की दीवार पर हाथ मारते, चिल्‍लाते और भड़कते देखा जा चुका है। नैना सिंह भी रविवार को घर से बेघर होते वक्‍त जब अली से बात कर रही थीं तो उन्‍होंने यही कहा कि गुस्‍सा मत होना ज्‍यादा। अग्रेसन वैसे तो बुरी चीज है, लेकिन यदि इसका सही इस्‍तेमाल किया जाए तो यह विनर ट्रॉफी तक ले जा सकता है।

लीडरश‍िप क्‍वालिटी भी है सिद्धार्थ की तरह
सिद्धार्थ शुक्‍ला सीजन-13 में न सिर्फ अकेले खेल रहे थे, बल्‍क‍ि जब टास्‍क की बारी आती थी तो वह टीम को लीड भी करते थे। ‘शैतान-फरिश्‍ते’ वाले टास्‍क में अली ने भी यह गुण दिखा दिया। ऐजाज खान और निक्‍की तंबोली तक उनकी बात मानते नजर आए। अली के बताए आइडियाज पर भी उन्‍होंने टास्‍क को आगे बढ़ाया। घर में कम से कम तीन लोग ऐसे हैं, जो किसी की नहीं सुनते- ऐजाज खान, पवित्रा पूनिया और निक्‍की तंबोली। खास बात यह है कि इन तीनों को अली से नसीहत लेते और उस पर अमल करते देखा गया है।

स्‍ट्रैटेजी बनाने में भी हैं माहिर
अली गोनी भी सिद्धार्थ शुक्‍ला की तरह स्‍ट्रैटेजी बनाने में माहिर हैं। वह जैस्‍म‍िन को जिस तरह खेल के लिए टिप्‍स देते हैं। शैतान-फरिश्‍ते वाले टास्‍क में जिस तरह उन्‍होंने जान कुमार सानू से लेकर रुबिना दिलैक तक के ख‍िलाफ स्‍ट्रैटेजी बनाई, वह काम कर गई। असर यह हुआ कि शैतान यानी ऐजाज, निक्‍की और अली की टीम जीत गई। कुल मिलाकर अली गोनी न सिर्फ लीडर हैं, बल्‍क‍ि स्‍ट्रैटेजी मेकर भी हैं।

लव ऐंगल और ‘कटरीना कैफ’
इतिहास गवाह है कि ‘बिग बॉस’ में लव ऐंगल ने हमेशा काम किया है। कमजोर से कमजोर कड़ी भी लव ऐंगल के बूते शो में लंबा टिक जाती है। अली के पास ये वाला ऐंगल भी है। जैस्‍म‍िन भसीन और अली की गहरी दोस्‍ती और कथ‍ित अफेयर उनके चेहरों पर दिखती है। दोनों एक-दूसरे के लिए पागल हैं और यह बात अली के लिए प्‍लस पॉइंट हैं। याद कीजिए तो सिद्धार्थ शुक्‍ला भी सीजन-13 में शहनाज के साथ दोस्‍ती कम प्‍यार वाला ऐंगल ही चला रहे थे। एक और मजेदार बात ये है कि शहनाज को सलमान ‘पंजाब की कटरीना कैफ’ बुलाते थे, जबकि जैस्‍म‍िन को ‘टीवी की कटरीना कैफ’ बुला रहे हैं।

समझदारी और सम्‍मान का भाव
सिद्धार्थ शुक्‍ला में लाख अग्रेसन और गुस्‍सा था, लेकिन उनमें एक समझदारी भी थी। वह स्‍टैंड लेते थे। दूसरे कंटेस्‍टेंट्स का भी सम्‍मान करते थे। अली गोनी में भी यह बात है। वह जिस तरह जैस्‍म‍िन को समझा रहे थे कि ऐजाज भले ही लाख बुरे हों, लेकिन वह सीनियर ऐक्‍टर हैं और इस नाते उन्‍हें उनका सम्‍मान करना चाहिए। माफी मांगनी चाहिए यदि ऐजाज को कुछ बुरा लगा हो तो। यह भाव भी अली गोनी के फेवर में ही आता है। कुल मिलाकर अली में खेल के लिए अग्रेसन, लीडरश‍िप क्‍वालिटी, स्‍ट्रैटेजी बनाने की क्षमता, लव ऐंगल और दूसरों के लिए सम्‍मान का भाव भी है। अब देखना यह दिलचस्‍प होगा कि ‘बिग बॉस’ में वह अपने इन गुणों का पॉजिटिव इस्‍तेमाल करते हैं या नेगेटिव हो जाते हैं।

Share:

Next Post

Bihar Election Result Live : रुझानों में एनडीए को बहुमत, NDA 132, RJD 95

Tue Nov 10 , 2020
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav Result) में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच आज सुबह से वोटों की गिनती जारी है। मंगलवार को ये फैसला हो जाएगा कि किसका होगा मंगल और किसका होगा अमंगल, हालांकि शुरूआती रूझानों में महागठबंधन को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा, लेकि सूरज चढ़ते-चढ़ते परिणाम भी बदलते जा रहे हैं, […]