मनोरंजन

bigg-boss: MNS के अल्टीमेटम के बाद जानकुमार सानू ने मांगी माफी


मुंबई। बिग बॉस 14 में हाल ही में कंटेस्टेंट और सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने मराठी भाषा को लेकर ट‍िप्पणी की थी। उनकी ट‍िप्पणी के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने कलर्स चैनल को शो बंद करने की धमकी दे डाली थी। कलर्स चैनल के माफीनामे के बाद अब बुधवार को जान ने भी माफी मांग ली है। उन्होंने मराठी भाषा को लेकर अपने दिए बयान पर नेशनल टेलीव‍िजन पर माफी मांगी है।

जान को कन्फेशन रूम में बुलाया गया जहां बिग बॉस ने उन्हें किसी भी भाषा के प्रति ऐसी ट‍िप्पणी करने को लेकर सचेत किया। बता दें शो बिग बॉस के मंगलवार के एपिसोड में जान ने मराठी भाषा के लिए कहा था कि उन्हें इस भाषा से चिढ़ है। दरअसल शो के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और निक्की तंबोली अक्सर एक दूसरे से मराठी भाषा में बात करते रहते हैं जिसका जान सानू ने विरोध किया था। उन्होंने कहा कि अगर दम है तो हिंदी में बात करें। इसी बात को लेकर MNS ने नाराजगी जताई थी।

MNS से फिल्म विभाग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ट्वीट कर लिखा- जान कुमार सानू अगर 24 घंटे में माफी नहीं मांगते हैं तो बिग बॉस शो की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी और जान सानू को काम कैसे मिलता है आगे इसे भी हम देखेंगे। इतना ही नहीं दूसरे ट्वीट में अमेय ने लिखा- मैं देखता हूं मुंबई में रहकर तेरा करियर कैसे बनता है। बहुत जल्दी तुझे भी चिढ़ होगी। हम मराठी तुझे पीटेंगे। वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि किसी भी इंसान को उसकी भाषा में बोलने से नहीं रोका जा सकता।

शिवसेना नेता प्रताप Sarnaik ने भी जान कुमार की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बिग बॉस सीरीज की शूटिंग महाराष्ट्र में हुई थी, मराठी लोगों की वजह से टीआरपी बढ़ती है। अगर गायक कुमार सानू का बेटा, जिसने महाराष्ट्र में अपना करियर बनाया है, मराठी से नफरत और अपमान करता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Share:

Next Post

अमेरिका में कोरोना संक्रमित 90 लाख के पार पहुंचे, पिछले 07 दिन में तेजी से बढ़े मरीज

Thu Oct 29 , 2020
वॉशिंगटन । अमेरिका में दूसरे दौर की कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है। इस देश में महज सात दिन में करीब पांच लाख नए संक्रमित बढ़ गए। इससे कोरोना पीड़ितों का कुल आंक़़डा 90 लाख के पार (90 million in US) पहुंच गया है। अब तक दो लाख 32 हजार से ज्यादा रोगियों […]