देश राजनीति

बिहार की 243 सीटों पर जनता दल सेक्युलर उतारेगी अपना उम्मीदवारः .देवगौड़ा

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल सेक्युलर ने भी अपने दल का बिहार में विस्तार किया है। कोरोना संक्रमण काल की वजह से बिहार के अपने प्रतिनिधियों से वर्चुवल संवाद के जरिए सोमवार को जनता दल सेक्युलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व प्रधानमंत्री श्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए पार्टी जमीनी स्तर पर काम भी कर रही है। देवगौड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की बड़ी पार्टियों के कई दिग्गज नेता भी हमारे संपर्क में हैं, जो जनता दल सेक्युलर में शामिल होकर राजनीतिक धुरी को बदलने में महती भूमिका निभाएंगे।

इस मौके पर जनता दल (सेक्युलर) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष हलधर कांत मिश्रा, वरीय उपाध्यक्ष ललित मोहन सिंह, , अध्यक्ष युवा मोर्चा सह प्रवक्ता डॉ. राकेश सहित पार्टी के कई अन्य नेता देवगौड़ा के साथ वर्चुअल मीटिंग में जुड़े हुए थे, जिनसे देवगौड़ा ने पार्टी से संबंधित कई अहम बातें कीं और बिहार विधान सभा के आगामी चुनाव के लिए ललित मोहन सिंह को बिहार में तीसरा मोर्चा खड़ा करने की भी जिम्मेवरी सौंपी।

Share:

Next Post

बजाज ऑटो की जुलाई माह में बिक्री 33 प्रतिशत गिरी

Mon Aug 3 , 2020
नई दिल्ली। देश की अग्रणी दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने सोमवार को जुलाई माह के नतीजे जारी किये। बजाज आटो ने आज शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि जुलाई माह में उसके वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल के इसी माह की तुलना में 33 प्रतिशत घटकर 2.55 […]