व्‍यापार

बजाज ऑटो की जुलाई माह में बिक्री 33 प्रतिशत गिरी

नई दिल्ली। देश की अग्रणी दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने सोमवार को जुलाई माह के नतीजे जारी किये।

बजाज आटो ने आज शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि जुलाई माह में उसके वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल के इसी माह की तुलना में 33 प्रतिशत घटकर 2.55 लाख रहा। कंपनी ने एक साल पहले की सामान अवधि में कुल 3,81,530 वाहन बेचे थे।

बजाज आटो ने कहा कि जुलाई 2020 में घरेलू बाजार में उसके 1,58,976 वाहन बिके जबकि एक साल पहले उसने घरेलू बाजार में 2,05,470 वाहन बेचे थे। इस प्रकार इसमें 23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान दोपहिया मोटरसाइकिलओं की कुल बिक्री 2,38,558 इकाई रही। पिछले साल के मुकाबले इसमें 26 प्रतिशत की गिरावट रही। पिछले साल जुलाई में उसने 3,22,210 मोटरसाइकिलें बेचीं थी। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसके वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 17,276 इकाई रही जबकि पिछले साल जुलाई में उसने 59,320 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे। जुलाई माह में बजाज ऑटो का कुल निर्यात 45 प्रतिशत घटकर 96,856 इकाई रहा।

उल्लेखनीय है कि बजाज आटो मुख्य रूप से मोटर साइकिल, दुपहिया और तिपहिया स्कूटर का उत्पादन करती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

बीसीसीआई ने क्रिकेट में धोखाधड़ी को रोकने के लिये उठाये कड़े कदम

Mon Aug 3 , 2020
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को क्रिकेट में उम्र और मूलनिवास धोखाधड़ी को रोकने के लिये कड़े कदम उठाए हैं। क्रिकेट में उम्र और मूलनिवास धोखाधड़ी को रोकने के लिए बीसीसीआई ने अतिरिक्त उपायों को अपनाने का फैसला किया है, जो कि बीसीसीआई आयु-समूह टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी क्रिकेटरों के […]