बड़ी खबर

‘बिहार तभी आगे बढ़ेगा, जब…’, गरीबों-वंचितों का सामर्थ्य बढ़ाने में जुटी BJP सरकार- PM मोदी

औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर पहुंचे हैं। इस बीच उन्होंने शनिवार को औरंगाबाद में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का विकास तभी होगा जब राज्य के गरीब आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारी सरकार हर गरीब, दलित, आदिवासी और वंचितों की क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि साथियों बिहार आगे बढ़ेगा, जब बिहार का गरीब आगे बढ़ेगा। इसलिए हमारी सरकार देश के हर गरीब, आदिवासी, दलित और वंचित का सामर्थ्य बढ़ाने में जुटी है। बिहार के लगभग 9 करोड़ लाभार्थियों को पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है।


एनडीए गठबंधन में फिर से वापसी करने पर नीतीश कुमार पहली बार बिहार में पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार भी मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त भी किया। उन्होंने कहा कि हम अब कहीं नहीं जा रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि हम आपके साथ हैं। अब हमें कहीं नहीं जाना है।

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की धरती पर गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने एनडीए से नाता तोड़ने और शामिल होने का भी जिक्र किया। वहीं, बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद एनडीए आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में तेजी से जुट गई है। पीएम मोदी बिहार को कई सौगातें दी हैं।

Share:

Next Post

MP: राहुल गांधी से दो कुर्सी छोड़कर बैठे कमलनाथ, भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची मुरैना

Sat Mar 2 , 2024
मुरैना। सांसद और कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat-Jodo-Nyay-Yatra) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रारंभ हो गई है। उन्होंने राजस्थान के धौलपुर से मुरैना (Morena) जिले की सीमा पार की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) उनके साथ गाड़ी में मौजूद हैं। राहुल गांधी के […]