बड़ी खबर

पाकिस्तान में 2 दिन के अंदर बिलावल भुट्टो लेंगे विदेश मंत्री पद की शपथ


इस्लामाबाद । पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto Jardari) एक या दो दिन में (Within 1 or 2 Days) पाक के विदेश मंत्री (Pak Foreign Minister) के रूप में शपथ लेंगे (To Take Oath) । यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने दी।


जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बिलावल उस समय मौजूद थे जब प्रारंभिक संघीय कैबिनेट सदस्यों ने शपथ ली थी, हालांकि, उस दौरान उन्होंने शपथ नहीं ली थी, लेकिन सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा था कि पीपीपी अध्यक्ष पाकिस्तान लौटने के बाद शपथ लेंगे।

लंदन में पत्रकारों से बातचीत में पीपीपी नेता कमर जमां कैरा ने कहा कि राजनीतिक मामलों पर विचारों को साझा करने के लिए पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ के साथ दो बैठकें करने के बाद बिलावल पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं।

संयुक्त बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि जब भी वे एक साथ काम करते हैं तो उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है। यह तय किया गया था कि इतिहास में एक देश के पुनर्निर्माण के लिए मिलकर काम करने की अनिवार्यता गंभीरता से करने की आवश्यकता है।

इस बैठक में सभी लोकतांत्रिक ताकतों की सहमति से भविष्य के लिए व्यापक रोडमैप और ‘लोकतंत्र के चार्टर’ पर छोड़े गए अधूरे काम पर भी चर्चा की गई।

Share:

Next Post

पुतिन और जेलेंस्की के साथ बैठक से पहले एर्दोगन से मिलेंगे गुटेरेस

Sun Apr 24 , 2022
संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव (UN Secretary General) एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) रूस के राष्ट्रपति (Russian President) व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और यूक्रेन के राष्ट्रपति (Ukrainian President) वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के साथ बैठक करने से पहले (Before Meeting) सोमवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन (Turkish President Recep Tayyip Erdogan) से मिलेंगे […]