बड़ी खबर

11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया बिलकिस बानो ने


नई दिल्ली । बिल्किस बानो (Bilkis Bano) ने 2002 के गुजरात दंगों में (In 2002 Gujarat Riots) सामूहिक बलात्कार और हत्या के दोषी (Convicts of Gang Rape and Murder) 11 लोगों की रिहाई के खिलाफ (Against Release of 11 Persons) सुप्रीम कोर्ट का रुख किया (Moves Supreme Court) ।


बानो का प्रतिनिधित्व करने वाली अधिवक्ता शोभा गुप्ता ने चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले को रखा। गुप्ता ने तर्क दिया कि संभावना कम है कि न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी की अगुवाई वाली पीठ मामले की सुनवाई कर पाएगी, क्योंकि वह अब संविधान पीठ की सुनवाई का हिस्सा हैं। बानो ने शीर्ष अदालत के गुजरात सरकार को दोषियों की सजा पर फैसला करने की अनुमति देने के फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका लगाई थी।

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि पहले समीक्षा सुननी होगी और इसे न्यायमूर्ति रस्तोगी के समक्ष आने दीजिए। गुप्ता ने कहा कि मामले की सुनवाई खुली अदालत में होनी चाहिए। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि केवल अदालत ही यह तय कर सकती है और कहा कि वह शाम को मामले को देखने के बाद लिस्टिंग पर फैसला करेंगे।

इस साल मई में, शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाया था कि गुजरात सरकार क्षमा अनुरोध पर विचार कर सकती है क्योंकि अपराध गुजरात में हुआ था। इस फैसले के आधार पर, गुजरात सरकार ने सभी 11 दोषियों को रिहा करने का फैसला किया। हालांकि हाई कोर्ट ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार को क्षमा पर विचार करना चाहिए क्योंकि मामले की सुनवाई गुजरात से स्थानांतरण के बाद वहीं हुई थी।

Share:

Next Post

सरकार का बड़ा आदेश- एयरपोर्ट पर नहीं मिलेगी 5जी सर्विस

Wed Nov 30 , 2022
नई दिल्ली: टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने टेलीकॉम कंपनियों को एयरपोर्ट के रनवे के दोनों ओर 2 किलोमीटर तक 5G सेवा (5G Services) ना देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही रनवे के 910 मीटर तक कंपनियां सर्विस नहीं दे सकेंगी. इसका मतलब है कि अगर आप एयरक्राफ्ट में बैठे हैं तो आप 5जी सर्विस का […]