बड़ी खबर

बिपिन रावत का चीन को सख्त संदेश, कहा- हर खतरे से निपटने भारतीय सेना तैयार

कोलकाता । चीन से चल रहे तनातनी के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को साफ कहा है कि भारतीय सेना हर तरह के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वह कोलकाता के गार्डनरीच शिपबिल्डर्स में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने उक्त बातें कही हैं।

चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास जारी सीमा विवाद अभी भी जारी है। इस बीच जनरल रावत का यह बयान चीन के लिए सख्त संदेश माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। कोलकाता में गार्डनरीच शिपबिल्डर्स (जीआरएसइ) में नौसेना के युद्धपोत के जलावतरण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रावत ने कहा कि चाहे ये चुनौती जमीन पर मिले या हवा में या फिर महासागर में। अगर तीनों मार्चे पर एक साथ चुनौतियां मिली तो भी सेना उससे पार पाने और दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

रावत ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय सशस्त्र बल हमारे सीमा की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बता दें कि पांच मई 2020 के बाद से भारत और चीन के बीच तनातनी जारी है। इसकी शुरुआत उस समय हुई जब चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा को बदलने की कोशिश की। उसके बाद से सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन चीन के अडिय़ल रवैए की वजह से तनाव कम करने में मदद नहीं मिली है। इस बीच भारत ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में अपनी स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत कर ली है। खबर है कि चीन लगातार रात के अंधेरे में वास्तविक स्थिति को बदलने की कोशिश में लगा हुआ है। इस सबके बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का यह बयान सैनिकों का मनोबल बढ़ाने वाला है।

Share:

Next Post

गुजरात : राज्य के इंटर्न डॉक्टरों ने आज से शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

Mon Dec 14 , 2020
अहमदाबाद । केन्द्र सरकार के आयुर्वेदिक डॉक्टरों को 58 प्रकार की सर्जरी करने की अनुमति देने के निर्णय का विरोध अभी थमा भी नहीं, कि अब राज्यभर के इंटर्न डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। यह इंटर्न अपना मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगें कर रहे हैं। सोमवार को अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के इंटर्न […]