बड़ी खबर

Bird Flu : राजस्थान में वर्ड फ्लू की दस्तक, कौओं की हो रही मौत, पोल्ट्री फार्म किए गए बंद

जयपुर । कोरोना महामारी से जूझ रहे देश के अहम राज्य राजस्थान से एक और दिक्कत भरी खबर सामने आई है यहां पर अब बर्ड फ्लू की दस्तक देखी जा रही है, बताते हैं कि वर्ड फ्लू संक्रमण के चलते राजस्थान के झालावाड़, जयपुर आदि में तमाम कौओं की मौत हुई है। राजस्थान में जयपुर के जल महल में बीते को रविवार 7 और कौओं की मौत के साथ राज्य में करीब 252 कौओं की मौत के साथ बर्ड फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पशुपालन विभाग ने जिलों में टीमें भेजी हैं और निगरानी के लिए एक राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

जयपुर की जलमहल झील पर इन दिनों काफी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं, ऐसे में बर्ड फ्लू की दस्तक से प्रवासी पक्षियों पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है अब तक झालावाड़ में करीब 100 और कोटा में करीब 50 कौओं की मौत सहित प्रदेश भर में करीब 252 कौओं की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में बर्ड फ्लू की घटना सरकार और लोगों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है, जो पहले से ही कोविड -19 से जूझ रहे हैं। H5N1 वायरस के कारण होने वाला बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लुएंजा) संक्रामक और घातक है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश काफी संख्या में कौए मृत पाये गये
अब हिमाचल प्रदेश में भी काफी तादाद में पक्षियों की मौत से प्रशासन में हड़कंप है,वहीं मार्च 2020 में, बिहार के विभिन्न हिस्सों से बर्ड फ़्लू के कारण दर्जनों कौवे की मौत हो गई, जिससे कोरोनोवायरस महामारी के प्रकोप के बीच निवासियों में भय फैल गया। 2006 में, इस फ्लू के कारण मुर्गियों की मौत महाराष्ट्र से हुई थी।

Share:

Next Post

राम मंदिर निर्माण : बुनियाद में किया गया बड़ा बदलाव, इन पत्थरों का होगा इस्तेमाल

Mon Jan 4 , 2021
अयोध्या । हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय भूभौतिकी अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) की 15 सदस्यों की टीम अयोध्या पहुंच चुकी है. यह टीम आठ दिनों तक मिट्टी और जमीन का अध्ययन करेंगे व इसके फोटोग्राफ लेंगे. इसके बाद जांच कर वह अपनी रिपोर्ट मंदिर का मजबूत आधार सुनिश्चित करने के लिए गठित आठ सदस्यीय विशेषज्ञ समिति को सौंपेंगे. […]