भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाइयां, भोपाल में 1 लाख बहनों का जमावड़ा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज अपने 65वें जन्मदिवस के अवसर पर अपनी महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना लांच करने जा रहे हैं। इस अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान में एक लाख से अधिक लाड़ली बहना का जमावड़ा जुट गया है। उधर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए उनके निवास पर कल से ही राजनैतिक नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया।


मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित लाड़ली बहन योजना के तहत 25 मार्च से आवेदन फार्म भरे जाएंगे। योजना के तहत महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। आज होने वाले कार्यक्रम में  केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

सभी 413 निकाय में बनी शिव वाटिका

मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश की सभी 413 नगरीय निकाय में पौधारोपण अभियान चलाया गया। इसके लिए सभी नगरीय निकाय में शिव वाटिका बनाई गई है। प्रदेशभर में 8 बजे के पहले 23 हजार 360 पौधों रोप दिए गए थे।

बहनें बिचौलियों से दूर रहें..शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लाड़ली बहनों से संवाद करेंगे। इसके पहले उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा योजना के प्रपत्र भरवाने की व्यवस्था की गई है। बहनें बिचौलियों से दूर रहें। कार्यक्रम में लाड़ली बहना थीम सॉग भी लांच किया जाएगा।

Share:

Next Post

'गौ हत्या करने वाला नरक में सड़ने लायक', कोर्ट ने कहा- केंद्र जल्द बनाए कानून

Sun Mar 5 , 2023
लखनऊ: ‘हम एक धर्मनिरपेक्ष देश में रह रहे हैं और सभी धर्मों के लिए सम्मान होना चाहिए. हिंदू धर्म में यह विश्वास है कि गाय दैवीय है और प्राकृतिक रूप से लाभकारी है. इसलिए इसकी रक्षा और पूजा की जानी चाहिए.’ यह टिप्पणी इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ के जस्टिस शमीम […]