बड़ी खबर व्‍यापार

बिटकॉइन का नए साल में जोरदार स्वागत, एक कॉइन की कीमत 24 लाख पहुंची

नई दिल्ली। दुनियाभर के लोगों ने कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर आधारित आभाषी मुद्रा (क्रिप्टोकरंसी) बिटकॉइन का जोरदार स्वागत किया है। इसमें करीब 11 प्रतिशत की तेजी देखी गई। इस तेजी के साथ ही एक बिटकॉइन की कीमत 32,606 डॉलर यानी करीब 24 लाख भारतीय रुपये हो गई है। बिटकॉइन की कीमत तेजी से बढ़ने की एक बड़ी वजह ये भी है कि बड़े निवेशक तुरंत मुनाफा कमाने के लिए इसमें पैसे लगा रहे हैं।

वर्ष 2020 में इसके रिटर्न की बात करें तो बिटकॉइन ने 2020 में करीब 300 प्रतिशत यानी करीब 4 गुना रिटर्न दिया है। इसका मतलब हुआ कि अगर किसी ने 2020 की शुरुआत में बिटकॉइन में 1 लाख रुपये लगाए थे तो अब तक उसके पैसे 4 लाख रुपये में बदल चुके हैं।

क्या है बिटकॉइन

बिटकॉइन एक तरह की क्रिप्टोकरंसी है। एक ऐसी मुद्रा है जो कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर बनी होती है। यह एक स्वतंत्र मुद्रा है जिसका कोई मालिक नहीं होता। यह करेंसी किसी भी एक अथॉरिटी के काबू में भी नहीं होती। अमूमन रुपया, डॉलर, यूरो या अन्य मुद्राओं की तरह ही इस मुद्रा का संचालन किसी राज्य, देश, संस्था या सरकार द्वारा नहीं किया जाता। इसकी सबसे खास बात ये है डिजिटल होने की वजह से आप इसे छू नहीं सकते। बिटकॉइन की शुरुआत 2009 में हुई थी। बिटकॉइन की कीमत लगातार बढ़ रही है।

बिटकॉइन कैसे करता है काम?

बिटकॉइन विशेषज्ञ हितेश मालवीय बताते हैं कि बिटकॉइन वर्चुअल कॉइन हैं, जो अपनी कीमत बनाने और बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इस तरह पैसों के लेन-देन के लिए आपकों बैंकों तक जाने की जरूरत नहीं है। अगर किसी भी व्यक्ति के पास बिटकॉइन है, तो इसकी कीमत और वैल्यू ठीक उसी तरह मानी जाएगी जैसे ईटीएफ में कारोबार करते समय सोने की कीमत मानी जाती है। इस बिटकॉइन से आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं और इसे निवेश के रूप में भी संभाल कर रख सकते हैं। बता दें कि ये बिटकॉइन एक पर्सनल ई-वॉलेट से दूसरे पर्सनल ई-वॉलेट में ट्रांसफर भी किए जाते हैं। ये ई-वॉलेट्स आपका निजी डेटाबेस होते हैं, जिसे आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट या किसी ई-क्लाउड पर स्टोर करते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

वैक्सीन को फ्रॉड बताने वाले बयान पर राहुल गांधी सफाई दें: सुशील मोदी

Mon Jan 4 , 2021
पटना। नई भारतीय कोरोना वैक्सीन और वैज्ञानिकों कर अविश्वास जताने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सेना के शौर्य पर सवाल उठानेवाली कांग्रेस सहित विपक्ष पर करारा हमला किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नये साल के साथ कोरोना का टीका उपलब्ध होने की खबर से जब देशवासियों में जीवन […]