देश राजनीति

वैक्सीन को फ्रॉड बताने वाले बयान पर राहुल गांधी सफाई दें: सुशील मोदी

पटना। नई भारतीय कोरोना वैक्सीन और वैज्ञानिकों कर अविश्वास जताने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सेना के शौर्य पर सवाल उठानेवाली कांग्रेस सहित विपक्ष पर करारा हमला किया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि नये साल के साथ कोरोना का टीका उपलब्ध होने की खबर से जब देशवासियों में जीवन के प्रति उत्साह की लहर है, तब कांग्रेस और सपा जैसे दलों ने नई वैक्सीन और इसे विकसित करने वाले चिकित्सा वैज्ञानिकों के प्रति अविश्वास पैदा करने की मुहिम छेड दी। जो लोग वोट बैंक की राजनिति के चलते सेना के शौर्य पर सवाल उठा रहे थे, वही कोरोना टीका पर संदेह पैदा करने वालों के साथ खडे हो गए। कुछ बयान उन मौलानाओं के दबाव में दिये गए हैं, जो कोरोना वैक्सीन को गैरइस्लामिक बता रहे हैं। राहुल गांधी बतायें कि क्या वे वैक्सीन को फ्रॉड बताने वाले सलमान निजामी के बयान से सहमत हैं?

एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि नये साल के पहले सप्ताह में कोरोना के टीके उपलब्ध होना केंद्र सरकार की बडी उपलब्धि है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार मानिटरिंग की और हैदराबाद तथा पुणे की प्रयोगशालाओं में जा कर वैज्ञानिकों का उत्साह बढाया था। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो चिकित्सकीय सफलता किसी व्यक्ति का रंग, लिंग, बिरादरी और मजहब का भेदभाव किये बिना सम्पूर्ण मानवता के काम आयेगी, उस पर भी शशि थरूर और अखिलेश यादव जैसे लोगों ने राजनीतिक बयानबाजी शुरू कर दी। स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सभी चिकित्सा वैज्ञानिकों को बिहार की जनता की ओर से विनम्र आभार जताया है। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

Next Post

ओवैसी की बंगाल में एंट्री पर बोले विजयवर्गीय- कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जीतेगी भाजपा ही

Mon Jan 4 , 2021
कोलकाता। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की बंगाल की राजनीति में एंट्री को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट कर दिया है कि ओवैसी के आने से राज्य में भाजपा की सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। बंगाल में चाहे कोई […]