उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

UP में एक बार फिर साथ आये BJP और SBSP, अमित शाह ने किया राजभर का NDA में स्वागत

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर से NDA का हिस्सा बन गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर ओमप्रकाश राजभर का NDA में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि राजभर के गठबंधन में शामिल होने से गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा. उधर ओपी राजभर ने भी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी संग गठबंधन का ऐलान किया.

राजभर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अब यूपी में इस गठबंधन के सामने कोई भी टिक नहीं पाएगा. अब सामाजिक न्याय, देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी. राजभर ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी है. उन्होंने कहा कि अब गरीब वंचितों के कल्याण की लड़ाई को मजबूती मिलेगी.


राजभर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अब बीजेपी और सुभासपा साथ हैं. इस गठबंधन के सामने अब कोई टिक नहीं पाएगा. उन्होंने बताया कि यह फैसला केंद्रीय गृहमंत्री से दिल्ली में हुई मुलाक़ात के बाद लिया गया. उन्होंने अमित शाह के साथ मुलाकात की एक फोटो भी ट्वीट की. गौरतलब है कि इससे पहले भी ओपी राजभर का बीजेपी से गठबंधन रहा है, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने गठबंधन तोड़ दिया था. 2022 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया था. लेकिन एक बार फिर उन्होंने NDA गठबंधन में वापसी की है.

बताया जा रहा है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने राजभरी की बातें मान ली है. कहा जा रहा है कि गाजीपुर लोकसभा उपचुनाव में राजभर के बेटे अरुण राजभर को चुनाव लड़वाया जा सकता है. राजभर ने बीजेपी से पूर्वांचल की तीन सीटें आजमगढ़ की लालगंज, चंदौली और गाजीपुर में से एक की मांग की थी. कहा यह भी जा रहा है कि जल्द ही राजभर की योगी कैबिनेट में भी एंट्री हो सकती है.

Share:

Next Post

बचपन में पिता ने बेसहारा छोड़ा, कभी नहीं गई स्‍कूल, भारत आई तो खुली कैटरीना कैफ की किस्‍मत

Sun Jul 16 , 2023
मुंबई: साल 2003 में फिल्म बूम (Boom) से अपना फिल्मी करियर शुरु करने वाली कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज बॉलीवुड (Bollywood) में सुपर स्‍टार का दर्जा रखती हैं. हालांकि, यहां तक पहुंचने का उनका सफर कठिनाइयों और संघर्षों से भरा रहा. 16 जुलाई 1983 को विक्टोरिया हॉन्गकॉन्ग में जन्‍मी कैटरीना को होश संभालने से पहले […]