मनोरंजन

बचपन में पिता ने बेसहारा छोड़ा, कभी नहीं गई स्‍कूल, भारत आई तो खुली कैटरीना कैफ की किस्‍मत

मुंबई: साल 2003 में फिल्म बूम (Boom) से अपना फिल्मी करियर शुरु करने वाली कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज बॉलीवुड (Bollywood) में सुपर स्‍टार का दर्जा रखती हैं. हालांकि, यहां तक पहुंचने का उनका सफर कठिनाइयों और संघर्षों से भरा रहा. 16 जुलाई 1983 को विक्टोरिया हॉन्गकॉन्ग में जन्‍मी कैटरीना को होश संभालने से पहले ही उनके पिता ने ठुकरा दिया. उनकी मां सुजैन टरकोट ने कैटरीना और उनके 6 भाई-बहनों को बड़ी मुश्किल से पाला. पिता ने कभी कोई मदद नहीं की. उनकी मां को काम के लिए कई देशों में भटकना पड़ा. यही कारण है कि कैटरीना कभी स्‍कूल नहीं जा पाई.

14 साल की उम्र में एक सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने के बाद उनके दिन फिरने शुरू हुए. लेकिन, उनकी किस्‍मत की पलटी साल 2003 में भारत आकर. कभी पाई-पाई को मोहताज कटरीना आज अरबों रुपयों की संपत्ति की मालकिन हैं. कैटरीना का जन्‍म भले ही हॉन्‍गकॉग में हुआ हो, लेकिन, उनकी प‍रवरिश चीन, जापान, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, बेल्जियम और लंदन में हुई है. काम के सिलसिले में कैटरीना कैफ की मां सुजैन को लगातार शहर और देश बदलना पड़ता था.

कैटरीना कैफ भारत काम करने करने नहीं बल्कि अपने दोस्‍तों के साथ घूमने आई थीं. भारत आकर वो मुंबई में हो रहे एक फैशन शो में पहुंचीं. इस शो में कैटरीना की मुलाकात फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद से हुई. उन्होंने उसी फैशन शो में कैटरीना को फिल्म बूम ऑफर कर दी जो 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्‍म में कैटरीना ने सुपरमॉडल का रोल प्ले किया था.


साल 2003 में फिल्‍म बूम से उन्‍होंने अपना फिल्‍मी करियर शुरू किया. यह फिल्‍म फ्लॉप रही. इसके बाद उन्‍हें लंबे समय तक कोई फिल्‍म नहीं मिली. कैटरीना ने भारत में मॉडलिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया. इंडियन फैशन वीक में फैशन डिजाइनर रोहित बहल के लिए वॉक कर कैटरीना कैफ सुर्खियों में आ गईं। इसके बाद वो किंगफिशर कैलेंडर, कोकाकोला, एलजी, फेविकोल के एड में भी नजर आईं. बॉलीवुड में काम न मिलने पर कटरीना ने तेलुगु फिल्म मल्लिसवरी (2004) में काम किया. इस फिल्म के लिए कैटरीना 7.5 लाख रुपए फीस चार्ज कर साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं.

सलमान खान के साथ दोस्‍ती के बाद कैटरीना कैफ का फिल्‍मी करियर आगे बढ़ने लगा. 2004 के बाद उन्‍हें फिर से फिल्‍में मिलने लगीं. इसके बाद उन्‍होंने कैटरीना अपने करियर (Career) में नमस्ते लंदन ( Namastey London), एक था टाइगर (Ek Tha Tiger) धूम 3 (Dhoom 3) और जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan) जैसी कई हिट फिल्‍में दीं. आज उनकी गिनती बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्रियों में होती हैं. उन्‍होंने अभिनेता विक्‍की कौशल से शादी की है.

कैटरीना कैफ हर फिल्म के लिये 10 से 12 करोड़ रुपये की बड़ी रकम वसूलती हैं. उनकी कमाई का मुख्‍य स्रोत फिल्‍में और विज्ञापन ही हैं. एक ऐड के वो 7 करोड़ रुपये तक हैं. वे कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं. कैटरीना की नेटवर्थ 230 करोड़ रुपये मानी जाती है. कैटरीना कैफ के पास मुम्बई के बांद्रा में एक शानदार अपार्टमेंट है. इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा कैटरीना के पास 10 करोड़ रुपये की कीमत का लंदन में भी एक बेहतरीन बंगला है. कैटरीना के पास करीब 42 लाख की ऑडी क्यू3, 50 लाख की मर्सिडीज एमएल350 और 80 लाख की ऑडी क्यू 7 जैसी शानदार कारें भी हैं.

Share:

Next Post

पशुओं में फिर बढ़ने लगा लम्पी वायरस का कहर, पशु बाजार पर प्रतिबंध

Sun Jul 16 , 2023
सीहोर (Sehore)। मध्य प्रदेश (MP) में एक बार फिर गंभीर बीमारी लम्पी वायरस (lumpy virus) ने अपनी दस्तक दे दी है। ऐसे ही मामले सीहोर जिले में 19 पशु लम्पी वायरस (lumpy virus) बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं! लम्पी वायरस ((lumpy virus)) की दस्तक को देखते हुए सीहोर कलेक्टर (DM) ने आदेश जारी कर […]