इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौर: भाजपा प्रत्याशी शिंदे की गाड़ी पर हमला, भदौरिया पर आरोप

इंदौर। मतदान के आखरी दौर में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी चंदू शिंदे (Councilor candidate Chandu Shinde) की गाड़ी पर हमला हो गया। वह उस समय रविदास नगर (Ravidas Nagar) में थे। शिंदे समर्थकों का कहना है कि वहां से निकल रहे थे तभी महिलाओं के एक समूह ने घेर कर उनकी गाड़ी के कांच फोड़ दिए। हमले का आरोप कांग्रेस प्रत्याशी राजू भदोरिया (Congress candidate Raju Bhadoria) के समर्थकों पर लगाया गया है।


भाजपाइयों (BJP people) ने कहा कि भदोरिया हार से बौखला गए हैं और वह शिंदे पर हमला करवा रहे हैं। दूसरी ओर भदोरिया समर्थकों (Bhadoria supporters) का कहना था कि मैं यहां मतदाताओं को लालच देकर मतदान के लिए आए थे। इसके बाद बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता हीरानगर थाने पर पहुंच गए और भदोरिया तथा उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।

 

मामले की गंभीरता देख भारी पुलिस बल भी थाने पर बुला लिया गया है।इसके पहले भी भदोरिया ने विवाद किया था तो उन्हें दोपहर में थाने पर बिठा लिया था लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला वहां पहुंच कर उन्हें छुड़ा ले गए थे।

 

Share:

Next Post

निजीकरण: एक और सरकारी कंपनी को रतन टाटा ने खरीदा

Wed Jul 6 , 2022
नई दिल्ली: निजीकरण (privatization) के खिलाफ विरोध के बावजूद सरकार ने एक और बड़ी कंपनी को दिग्गज बिजनेस मैन रतन टाटा (Legendary Business Man Ratan Tata) के हाथ में सौंप दिया है. दरअसल ये कंपनी घाटे में चली रही थी और यह प्लांट 30 मार्च, 2020 यानी 2 साल से बंद है. लेकिन अब इस […]