मध्‍यप्रदेश राजनीति

कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, कहा- भोपाल में जो काम PM मोदी करके गए, वो एक…

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को मध्यप्रदेश के भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Station in Bhopal) से नई भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाए। इसको लेकर कांग्रेस के कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी (Kalapeepal MLA of Congress Kunal Chowdhary) ने कटाक्ष करते कहा, स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए देश के प्रधानमंत्री को आना पड़ा। यह काम तो स्टेशन मास्टर (station master) भी कर सकते हैं।


उन्होंने कहा, रेल मंत्री भी यह काम कर सकते हैं, वह भी एक ऐसी ट्रेन जिसका किराया एक आम आदमी वहन नहीं कर सकता। साथ ही उन्होंने ट्रेन के रूट को लेकर कहा कि भोपाल से लेकर इंदौर के बीच में सिर्फ एक ही स्टेशन दिया गया है। इससे यही लगता है कि पूंजीपति और उद्योगपतियों के लिए यह ट्रेन चलाई जा रही है। आम नागरिक के लिए इसमें सफर करना दुश्वार है। वहीं, उन्होंने मोदी सरकार पर वादा पूरा नहीं करने के कई आरोप लगाए। चाहे वह बेरोजगारी का मामला हो या किसानों की आय दोगनी करने का, सभी मामलों में उन्होंने कांग्रेस सरकार का पक्ष रखते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है।

Share:

Next Post

आधा दर्जन से अधिक गांवों का नैनीताल से संपर्क कट गया किलबरी पंगूट मार्ग पर भूस्खलन से

Tue Jun 27 , 2023
नैनीताल । उत्तराखंड में (In Uttarakhand) नैनीताल के किलबरी पंगूट मार्ग पर (On Kilbury Pangut Road of Nainital) भूस्खलन से (Due to Landslide) आधा दर्जन से अधिक गांवों (More than Half a Dozen Villages) का संपर्क (Contact) नैनीताल से कट गया (Was Cut Off with Nainital) । भूस्खलन की चपेट में पेयजल लाइन भी आई […]