बड़ी खबर राजनीति

भाजपा ने चीन से कोरोना तक सिर्फ ख्याली पुलाव पकाएः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने फिर सरकार पर किया हमला, राहुल गांधी ने PM Cares पर फिर किया सवाल
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड पर एक बार फिर सवाल उठाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख्याली पुलाव पकाए। उन्होंने 6 बिन्दुओं में सरकार के अलग-अलग दावों पर निशाना साधा और कहा कि PM Cares ‘आपदा में अवसर’ था। राहुल ने राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता से मांगे गए 21 दिन, आरोग्य सेतु ऐप को अनिवार्य करना, 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज और आत्मनिर्भर भारत के संदेश के साथ ही LAC पर चीनी अतिक्रमण को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार के बयानों पर भी हमला बोला।
राहुल ने एक ट्वीट में कहा कि ‘कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख्याली पुलाव पकाए- 21 दिन में कोरोना को हरायेंगे, आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा, 20 लाख करोड़ का पैकेज, आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा, स्थिति संभली हुई है लेकिन एक सच भी था: आपदा में ‘अवसर’ #PMCares.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोर के साथ व्यस्त- राहुल
इससे पहले राहुल ने देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की पृष्ठभूमि में सोमवार को तंज कसते हुए कहा कि इस स्थिति में ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोर के साथ व्यस्त हैं।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े इस हफ़्ते 50 लाख हो जाएंगे और अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 10 लाख के पार हो जाएगी। अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना वायरस देशभर में फैल गया।’ कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मोदी सरकार ने कहा कि आत्मनिर्भर बनिए, यानी अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि प्रधानमंत्री मोर के साथ व्यस्त हैं।’
राहुल ने मंगलवार को लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की मौत से जुड़ा आंकड़ा सरकार के पास नहीं होने को लेकर मंगलवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि श्रमिकों की मौत होना सभी ने देखा, लेकिन सरकार को इसकी खबर नहीं हुई।

Share:

Next Post

25वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रकाश झा अभिनीत 'मट्टो की साइकल' का प्रीमियर

Wed Sep 16 , 2020
मुंबई। प्रकाश झा अभिनीत ‘मट्टो की साइकल’ 25वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएफ) में विश्व प्रीमियर के लिए तैयार है। फिल्म को ए विंडो ऑन एशियन सिनेमा फेस्टिवल के सेक्शन में दिखाया जाएगा। फिल्म को एम गनी निर्देशत करेंगे और निर्माता सुधीरभाई मिश्रा हैं। फिल्म में प्रकाश झा, अनीता चौधरी और आरोही शर्मा हैं। बुसान […]