img-fluid

आधी रात तक चली भाजपा चुनाव समिति की बैठक… उम्मीदवारों के नामों का ऐलान आज या कल, 350 सीटों पर मंथन… 120 नाम तय…

March 01, 2024

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की रात 10.45 बजे से 3.50 तक चली मैराथन बैठक में 8 राज्यों की 350 सीटों पर मंथन किया गया। इनमें मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के 120 से अधिक नाम फाइनल कर लिए गए हैं। पार्टी आज या कल उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।


बैठक में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक-एक नाम पर मंथन किया और उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई। सबसे पहले 8 राज्यों की 350 सीटों पर चर्चा हुई। उधर, मध्यप्रदेश की भी लगभग 23 सीटें फाइनल कर ली गई हैंं, जिसका ऐलान आज या कल हो सकता है। वहीं छत्तीसगढ़ में 4, उत्तरप्रदेश में 30 और राजस्थान में 8 सीटों के नाम फाइनल किए गए हैं। बैठक में मध्यप्रदेश की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे। बैठक में प्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने पर भी सहमति बन गई है।

100 सांसदों के टिकट कटेंगे
आधी रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मौजूदा 100 सांसदों के टिकट काटे जाने पर लगभग सहमति बन गई है। इन सीटों पर युवा और तेज-तर्रार नेताओं को मौका दिया जाएगा।

Share:

  • आज से यशवंत रोड चौराहे पर ड्रेनेज लाइनें जोडऩे का काम शुरू होगा, तीन दिन तक होगा यातायात का कबाड़ा

    Fri Mar 1 , 2024
    स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने यातायात पुलिस से रूट डायवर्ट करने को कहा इंदौर। हरसिद्धि मच्छी बाजार की ओर से आ रही ड्रेनेज लाइनों को यशवंत रोड चौराहे पर दूसरी लाइनों से मिलाने का काम आज से शुरू होगा। इसके लिए यातायात पुलिस से स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने रूट डायवर्ट करने को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved