बड़ी खबर

भाजपा सरकार व्यापारियों को लगातार धमकाती है – अरविंद केजरीवाल


सूरत । गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में पहले चरण की वोटिंग (First Phase Voting) के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक (AAP Convener) और दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) व्यापारियों को (To Traders) लगातार धमकाती है (Constantly Threatening) । यहां के व्यापारियों से वसूली की जाती है। उन्होंने सोमवार को सूरत के व्यापारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में अरविंद केजरीवाल ने सूरत के व्यापारियों से झाड़ू पर वोट देने की अपील की ।


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 27 सालों से यहां एक ही पार्टी का शासन है जो यहां के व्यापारियों को लगातार धमकाती है। उन्हें गालियां देती हैं और हम इन व्यापारियों को इस सरकार से छुटकारा दिलाएंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा बीते 27 सालों में पहली बार गुजरात बीजेपी इतना बौखलाई है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि ये जानते हैं कि गुजरात की जनता को अब बीजेपी का विकल्प मिल गया है। यहां के व्यापारियों से वसूली की जाती है। यहां का व्यपारी वर्ग आम आदमी पार्टी के साथ है, लेकिन वो लोग डरे हुए हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते हैं कि उनके बारे में बीजेपी को पता चले, क्योंकि उन्हें यहां अपना व्यापार करना है। केजरीवाल ने ये भी कहा कि मैं लिख कर दे रहा हूं कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है।

 

अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान ये भी कहा कि उनके आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया भारी मार्जिन से चुनाव जीत रहे हैं, गुजरात के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इशुदान गढ़वी भारी मार्जिन से चुनाव जीत रहे हैं और अल्पेश जी वराक्षा से भारी मार्जिन से जीत रहे हैं।

 

इसके पहले रविवार को भी आप नेता ने गुजरात रैली में कहा था कि हम इस बात का वादा करते हैं कि अगर गुजरात में हमारी सरकार आई तो हम पुरानी पेंशन व्यवस्था फिर से लागू करेंगे, साथ ही केजरीवाल ने ये भी कहा कि गुजरात की सत्ता में अगर हम आए तो 31 मार्च से आपका बिजली का बिल शून्य हो जाएगा। उन्होंने गुजरात की महिलाओं से अपील की कि वो अपने घर से सभी वोट झाड़ू पर डलवाएं। केजरीवाल ने कहा कि घर की महिलाओं को ही असली महंगाई की मार झेलनी पड़ती है। 27 सालों से सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात की जनता को बेरोजगारी और महंगाई के सिवा दिया ही क्या है।

Share:

Next Post

लोक सभा अध्यक्ष बोले- हमारी जीवन प्रणाली हैं लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्य

Mon Nov 28 , 2022
नई दिल्ली । लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने सोमवार को संसद भवन परिसर में लोक सभा सचिवालय द्वारा आयोजित 36वें संसदीय इंटर्नशिप कार्यक्रम (Parliamentary Internship Program) के प्रतिभागियों को संबोधित किया। संसदीय इंटर्नशिप कार्यक्रम में 17 देशों के 44 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर बिरला ने […]