बड़ी खबर

उपराज्यपाल मेरे हेडमास्टर नहीं हैं – अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा में (In Delhi Assembly) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) मेरे हेडमास्टर नहीं हैं (Is Not My Headmaster) । जनता ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया है (People have Made Me Chief Minister) । एलजी होता कौन है, हमारे सिर पर आकर बैठ गया है ।


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है। हम भी कल केंद्र में सत्ता में आ सकते हैं, हमारे भी उपराज्यपाल होंगे… हमारी सरकार जनता को परेशान नहीं करेगी। केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल ने शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के प्रस्तावों पर दो बार आपत्ति जतायी, इससे पता चलता है कि उनके इरादे नेक नहीं हैं। केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल मेरे हेडमास्टर नहीं हैं, जनता ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया है। दिल्ली के एलजी से बढ़ते टकराव के बीच सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये सामंतवादी मानसिकता है कि गरीबों को आगे नहीं बढ़ने देना है।

फिनलैंड में दिल्ली के शिक्षकों की ट्रेनिंग के मुद्दे पर एलजी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि एलजी साहब कह रहे हैं कि देश में ही ट्रेनिंग करवा लो, क्यों करवा लें ? हम किसी से कम हैं क्या, गरीब के बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं दिला सकते क्या? दिल्ली की जनता का पैसा है, हम तो ऐसे ही करेंगे, सवाल यह है कि ऐसा कहने वाला एलजी कौन है ? कौन है एलजी ? बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना…. कौन है एलजी, हमारे सिर पर चढ़कर आकर बैठ गया है।

दिल्ली विधानसभा में बेहद आक्रामक नजर आ रहे केजरीवाल ने कहा कि ये एलजी कहां से आ गया? कौन है एलजी? किस बात का एलजी? हमारे सिर पर बैठ गया आके लेफ्टिनेंट गवर्नर…अब वो तय करेंगे कि हम अपने बच्चों को कहां पढ़ाएंगे। मैंने एलजी साहब से बोला कि सर आप मेरे हेडमास्टर थोड़े ही हो…मैं पढ़ाई में बहुत अच्छा था। क्लास में फर्स्ट आया करता था। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में टॉप किया था। मेरे मास्टरों ने अब तक मेरा होमवर्क चेक नहीं किया जैसे एलजी साहब मेरी फाइलें लेकर बैठ जाते हैं। मैं चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं। दिल्ली के 2 करोड़ लोगों ने मुझे चुनकर भेजा है।

Share:

Next Post

आम भक्त की तरह सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए कर्नाटक के गृह मंत्री ने

Tue Jan 17 , 2023
बेंगलुरु । कर्नाटक के गृह मंत्री (Karnataka Home Minister) अरागा ज्ञानेंद्र (Araga Gyanendra) ने एक आम भक्त की तरह (Like A Common Devotee) केरल के सबरीमाला मंदिर में (In Sabarimala Temple Kerala) भगवान अयप्पा के दर्शन किए (Visited Lord Ayyappa) । गृह मंत्री ज्ञानेंद्र ने अनुष्ठान किया और बेंगलुरु में मालाधारम कार्यक्रम में भाग लिया […]