भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भाजपा हाईकमान ने बंगाल में उतारी टीम मध्यप्रदेश

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अब मिशन पश्चिम बंगाल पर है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा हाईकमान अभी से तैयारी में जुट गया है। बंगाल में भाजपा की फतह के लिए पार्टी हाईकमान ने मप्र भाजपा की टीम पर भरोसा जताया है। कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल के प्रभारी हैं। उनके साथ मप्र के पूर्व संगठन महामंत्री अरविंद मेनन को सह प्रभारी बनाया। हाल ही में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल को भी बंगाल चुनाव में उतार दिया है। पश्चिम बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय लंबे समय से काम कर रहे हैं। पार्टी ने उन्हें दूसरी बार बंगाल का प्रभारी बनाया। ऐसे में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने से लेकर भाजपा संगठन को खड़ा करने में विजयवर्गीय की अहम भूमिका है। विजयवर्गीय की सिफारिश पर ही तीन महीने पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मप्र के पूर्व संगठन महामंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रकल्पों के संयोजन अरविंद मेनन को बंगाल में उतारा है। अभी तक कैलाश और मेनन की जोड़ी बंगाल में काम कर रही थी। हाल ही में पार्टी ने नरोत्तम मिश्रा और प्रहलाद पटेल को भी दायित्व सौंप दिया है। बताया गया कि नरोत्तम को तो पश्चिम बंगाल में सीटों का आवंटन भी कर दिया है। इसके बाद हाल ही में नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल के पांच दिवसीय प्रवास पर गए। खास बात यह है कि भाजपा के मिशन बंगाल में मप्र की टीम सबसे आगे है।

उप्र चुनाव में भी संभाल चुके हैं दायित्व
नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जुड़े हैं। उप्र विधानसभा चुनाव में भी शाह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते नरोत्तम को दायित्व सौंपा था। उप्र चुनाव में नरोत्तम शाह की उम्मीदों पर खरे उतरे। उन्हें बिहार चुनाव में भी उतारा गया था। अब बंगाल में करीब 35 सीटों का प्रभार सौंपा है।

चुनाव प्रबंधन में माहिर हैं यह तिकड़ी
कैलाश विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा और अरविंद मेनन की तिकड़ी चुनाव प्रबंधन से लेकर संगठन को गढऩे में माहिर है। जब तीनों नेता मप्र में थे, तब इस तिकड़ी के बीच बेहतर समन्वय था। शिवराज सरकार पर जब भी संकट आता और विपक्ष हमलावर होता, तब कैलाश और नरोत्तम अहम भूमिका निभाते। दोनों नेता मप्र सरकार में मंत्री रहते संकटमोचक की भूमिका में रहे हैं। पर्दे के पीछे रहकर अरविंद मेनन गजब के रणनीतिकार हैं। वे मप्र भाजपा में लगातार दो बार संगठन महामंत्री रहे हैं।

Share:

Next Post

छत्तीसगढ़ :एयर ओडि़शा ने दो सौ यात्रियों के 5 लाख बकाया नही लौटाया

Mon Dec 21 , 2020
जगदलपुर। दो वर्ष पूर्वे जगदलपुर से शुरू हुई हवाई सेवा के बाद अनियमित उड़ान के कारण एयर ओडिशा का लाइसेंस रद्द करने के बादअब तक लोगों के टिकट के पैसे वापस नहीं मिले हैं। इतने लम्बे अंतराल के बाद लोगों ने एयर ओडिशा से टिकट के पैसे मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी है।  प्राप्त […]