इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर आएंगे भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव

  • संगठन में कसावट लाने के लिए इसी महीने या फिर अगले महीने के पहले सप्ताह में हो सकता है दौरा

इन्दौर। प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव (State BJP in-charge Murlidhar Rao) इंदौर (Indore) आ रहे हैं। संगठन को मजबूत करने के लिए वे जिलों के दौरे कर रहे हैं। वे संभवत: इस महीने के अंतिम सप्ताह या फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह में इंदौर आ सकते हैं। प्रदेश संगठन उनका दौरा कार्यक्रम तय कर रहा है।
18 सितम्बर से राव प्रदेश के दौरे पर हैं। शुरुआत उन्होंने 18 सितम्बर को जबलपुर से की थी। उसके बाद वे सतना, खजुराहो भी पहुंचे और वहां संगठन की बैठक ली। वे उपचुनाव वाली विधानसभा सीट पृथ्वीपुर और रैगांव भी पहुंचे तथा वहां प्रभारियों के साथ-साथ पदाधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद वे भोपाल पहुंचे। चूंकि खंडवा लोकसभा और जोबट विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव है, इसलिए अब संगठन उनका इंदौर दौरा तैयार कर रहा है। इस दौरे में वे इंदौर में भी रहेंगे और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अभी तय नहीं है कि वे किस तारीख को आएंगे और किन-किन की बैठक लेंगे। इस बारे में प्रदेश संगठन उनका विस्तृत दौरा कार्यक्रम तैयार कर रहा है। संगठन के सूत्रों के अनुसार वे इस माह के अंत तथा अक्टूबर माह के शुरुआती सप्ताह में इंदौर संभाग के दौरे पर आ सकते हैं। इसके पहले वे कार्यसमिति की बैठक में इंदौर आ चुके हैं।


तब सिट्टी-पिट्टी गुम कर गए थे
प्रभारी मुरलीधर राव (State BJP in-charge Murlidhar Rao) जब पहली बार इंदौर (Indore) आए थे, तब दीनदयाल भवन में उन्होंने पूर्व पार्षदों की बैठक ली थी। उसमें कई नदारद थे तो उनकी सूची बनाने को भी कहा था। हालांकि बाद में इस सूची का कुछ नहीं हुआ। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व पार्षदों से कहा था कि टिकट देना न देना पार्टी का काम है, लेकिन आपको सतत काम करते रहना चाहिए और जिसे टिकट मिले, उसके लिए काम करें। राव ने संगठन को मजबूत करने के लिए कुछ कड़वी बातें भी कही थीं, जिसको लेकर पूर्व पार्षदों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई थी, वहीं अभी भोपाल में हुई बैठक में उनके द्वारा बोले गए नालायक शब्द को लेकर भी कई नेताओं ने आपत्ति जताई थी तो कांग्रेस नेताओं ने कटाक्ष किया था।

Share:

Next Post

10 हजार एकड़ का लैंड बैंक हो जाएगा सालभर में तैयार

Thu Sep 23 , 2021
इंदौर। छोटे-बड़े तमाम उद्योग बड़ी संख्या में इंदौर, पीथमपुर (Indore, Pithampur) और आसपास के क्षेत्रों में आ रहे हैं। मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम ( Madhya Pradesh Industrial Development Corporation) का लक्ष्य है कि सालभर में लगभग 10 हजार एकड़ का लैंड बैंक (Land Bank)  तैयार किया जाए, ताकि सभी तरह के निवेशकों को जमीनों (Property) […]