देश राजनीति

प्रदेश को बर्बाद करने में तुली है BJP-JJP government: दीपेंद्र हुड्डा

रोहतक। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार (BJP-JJP government) ने जनहित का एक भी काम नहीं किया बल्कि लूट व झूठ की राजनीति कर रही है। एक तरह से प्रदेश को बर्बाद किया जा रहा है। कांग्रेस शासनकाल के दौरान विकास के मामले में प्रदेश नंबर वन पर था, लेकिन आज बेरोजगारी व अपराध के मामले में देश में प्रदेश नंबर वन पर पहुंच गया है, जोकि शर्मनाक है।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सरकार की खेल नीति पर भी सवाल उठाए और कहा कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 700 खिलाडिय़ों को खेल नीति के चलते विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया था। यहां तक कि खिलाडिय़ों सीधा डीएसपी तक भर्ती किया गया, लेकिन भाजपा सरकार ने खिलाडिय़ों का सम्मान करने की बजाए उनका अपमान किया है। उन्होंने कहा कि ओलमपिक पदक विजेता साक्षी मलिक को एमडीयू में उपनिदेशक के पद पर नियुक्त करने की घोषणा सरकार ने की थी, लेकिन अभी तक उसे इस पद पर नियुक्त नहीं किया गया, जोकि खिलाडिय़ों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।

उन्होंने कहा कि कितने शर्म की बात है कि करीब 115 दिनों से किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे है, लेकिन सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार तीन कृषि कानून वापिस न लेकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है। सांसद ने केन्द्र सरकार से हठधर्मिता छोडक़र तुंरत किसान आंदोलन के समाधान करने की मांग की।

उन्होंने प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि गठबंधन सरकार प्रदेश को बर्बाद करने पर तुली है। आज प्रत्येक वर्ग सरकार से परेशान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है और लोगों का कमाना खाना तक मुश्किल हो गया है। डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं। रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों के चलते महिलाओं में बेहद निराशा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Nandigram case पर Election Commission सख्त, ममता के सिक्योरिटी डायरेक्टर निलंबित

Mon Mar 15 , 2021
नई दिल्ली। नंदीग्राम (Nandigram) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुए हादसे पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने सख्त कार्रवाई की है। विशेष पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने सिक्योरिटी डायरेक्टर विवेक सहाय समेत कई अधिकारियों को निलंबित किया है। हालांकि इससे पहले आयोग ने ममता बनर्जी के घायल होने के मामले को […]