भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

गुरुनानक देव के 551वें प्रकाशोत्सव पर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने दी शुभकामनाएं

भोपाल। प्रथम पातशाही गुरुनानक देव जी के 551वां प्रकाशोत्सव आज सोमवार को देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गुरुद्वारों में खास सजावट की गई है। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते नगर कीर्तन और लंगर का सीमित आयोजन किया जा रहा है। सिख गुरु गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव पर सीएम शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामानाएं दी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर गुरुनानक देव जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा ‘नाम जपो किरत करो और वंड छको’ कर्म करते हुए धर्म पथ पर चलने की सीख देने वाले श्रद्धेय गुरुनानक देव जी के 551वें प्रकाशोत्सव पर कोटिश: नमन! प्रेम, सौहार्द, समानता की उनकी दिखाई राह पर हम सब चलें और अपने साथ दूसरों के जीवन में भी सुख, शांति, आनंद की ज्योत प्रज्ज्वलित करें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने शुभकामना संदेश में कहा ‘सिख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु, सदाचार और सच्चाई के प्रतीक, गुरुनानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर सभी को आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं। गुरुनानक देव जी भारत की समृद्ध संत परम्परा के अद्वितीय प्रतीक हैं। आपके महान  विचार एवं मानवता की सेवा के प्रति संकल्प मानव जाति के लिए प्रेरणा है। गुरुनानक देव जी की शिक्षा हमें सदैव मानव जाति में विद्यमान आपसी भेदभाव दूर करने के लिए प्रेरित करती है।
एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा ‘गुरुनानक देव जी ने मन की बुराइयों को मिटाने और कुरीतियों को दूर करने का काम किया। साथ ही समाज में व्याप्त ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाने के लिए लंगर की परंपरा चलाई। आज भी सभी गुरुद्वारों में यही लंगर परंपरा कायम है, जहां बिना किसी भेदभाव के संगत सेवा करती है।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देव दिपावली पर शुभकामनाएं देते हुए कहा ‘नानक चिंता मत करो ,चिंता तिसहि हे’ ज्ञान, आलोक रूपी मार्गदर्शक गुरु नानक साहिब जयंती पर शत-शत नमन। प्रकाश पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 
Share:

Next Post

आज चंद्र ग्रहण, इन बातों का खास ध्यान रखे, अज्ञानता मे कर ना बैठे कोई अशुभ कार्य

Mon Nov 30 , 2020
बताया जा रहा है कि आज ग्रहण की अवधि कुछ 4 घंटे 21 minute की रहेगी ।ये एक उपच्छाया ग्रहण है अर्थात् विशेषज्ञों के हिसाब से इस ग्रहण का प्रभाव उतना नहीं पड़ेगा जितना सामान्य रूप से पड़ता है,पर हमको कुछ सावधानियो का ध्यान फिर भी रखना चाहिए। • किसी भी तरह के ग्रहण को […]