बड़ी खबर

जमीन कब्जाने में शामिल भाजपा नेताओं को भी बख्शा नहीं जाएगा : मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा


गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Assam) हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि जमीन कब्जाने में शामिल (Involved in Land Grabbing) भाजपा नेताओं (BJP Leaders) को भी बख्शा नहीं जाएगा (Will also not be Spared) । राज्य में जमीन कब्जाने के रैकेट में शामिल लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए बिस्वा सरमा ने कहा कि इसमें शामिल पाए गए भाजपा नेताओं को भी बख्शा नहीं जाएगा।


इससे पहले, गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंता बराह ने कहा कि गुवाहाटी में एक सुव्यवस्थित भूमि-हथियाने वाला रैकेट संचालित पाया गया था। भू-माफिया संभवत: सरकार और पुलिस अधिकारियों की मदद से जाली दस्तावेज तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सांठगांठ में कुछ वकील भी शामिल हो सकते हैं। पिछले सप्ताह गुवाहाटी में जमीन हड़पने की घटनाओं में कथित संलिप्तता के लिए कम से कम तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। भाजपा ओबीसी मोर्चा नेता पंकज दास को भी जमीन हड़पने के मामले में शामिल पाया गया। बाद में उन्हें पार्टी पद से हटा दिया गया।

मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”भू-माफियाओं को भाजपाई या कांग्रेसी की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। वे अपराधी हैं, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह भाजपा का हो या कांग्रेस का। उन्होंने दावा किया कि पुलिस कार्रवाई के कारण भू-माफियाओं के एक वर्ग ने अवैध तरीकों से कब्जा की गई जमीन पहले ही खाली कर दी है। जमीन के वास्तविक मालिकों को भी उनकी संपत्ति वापस मिल गई । सरमा ने कहा, “जिला आयुक्त और पुलिस पूरे सांठगांठ का भंडाफोड़ करने के लिए काम कर रहे हैं।”

Share:

Next Post

RBI के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, शक्तिकांत दास और निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग

Tue Dec 26 , 2023
नई दिल्ली: मुंबई (Mumbai) स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. आरबीआई ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी (Threat to bomb RBI office) देते हुए एक ईमेल किया गया है. यह धमकी भरा ईमेल भेजने वाले ने खुद के खिलाफत इंडिया (Khilafat India) से जुड़े […]