बड़ी खबर

राजनीति पर नहीं बोलूंगा, मेरी खामोशी को कमजोरी ना समझेंः उद्धव ठाकरे

  • महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है
  • कोरना को लेकर कहा हमें और सावधानी बरतनी होगी

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य की जनता को संबोधित किया। कंगना रनौत विवाद के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका फोकस कोरोना पर है। उद्धव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने लॉकडाउन के नियमों का पालन किया है। हालांकि, अभी कोरोना का संकट का खत्म नहीं हुआ है। सरकार की तरफ से सामान्य जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों ने इस दौरान संयम दिखाया है और राज्य सरकार का भरपूर साथ दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, फिलहाल मैं राजनीति पर बात नहीं करना चाहूंगा, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि मेरे पास जवाब नहीं है। महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसलिए मैं महाराष्ट्र की बदनामी पर बात करूंगा।
उद्धव ने कोरोना को लेकर कहा कि संक्रमण की रोकथाम में लोगों ने साथ दिया है मैं सबको धन्यवाद देता हूं। देशभर में महाराष्ट्र ही वह राज्य है जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। उद्धव ने कोरोना को लेकर कहा कि हमें और सावधानी बरतनी होगी।

कोरोना की गंभीर स्थिति का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि 15 सितंबर से हम एक हेल्थ चेकअप मिशन लॉन्च करने जा रहे हैं। मेडिकल टीम हर घर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी लेंगी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग सोच सकते हैं कि कोरोना खत्म हो गया है और उन्होंने राजनीति करना शुरू कर दिया है, जबकि मैं महाराष्ट्र को बदनाम करने के लिए चल रही राजनीति पर कुछ नहीं कहना चाहता। सही समय पर मैं इसके बारे में बोलूंगा, इसके लिए मुझे सीएम के प्रोटोकॉल को कुछ समय के लिए अलग रखना होगा। अभी के लिए मेरा ध्यान कोरोना पर है।

 

Share:

Next Post

लालू यादव ने लिखा-प्रिय रघुवंश बाबू, ये आपने क्या किया?

Sun Sep 13 , 2020
हमारा सिरमौर हमारे बीच नहीं रहा-तेजप्रताप यादव पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के दिग्गज राजनेता रघुवंश प्रसाद सिंह का गुरुवार को निधन हो गया है। 74 साल के रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिल्ली स्थित एम्स में दम तोड़ा जहां वो पिछले 4 अगस्त से ही इलाजरत थे। उनकी तबीयत पिछले चार दिनों से अधिक […]