बड़ी खबर

मिशन 2024 के लिए रणनीति बनाने में जुटी भाजपा, देशभर के कई राज्‍यों में फेरबदल की तैयारी

नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों में जुटी भाजपा (BJP) ने अब संगठन के पेच कसने की भी तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत पार्टी कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष (State President) बदल सकती है और स्थानीय टीमों में भी बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा कुछ नेताओं को नई भूमिका में भी लाया जा सकता है। पार्टी में अंदरखाने चर्चा है कि ऐसे कई पदाधिकारी हैं, जो अहम जिम्मेदारी पर हैं, लेकिन चुनाव लड़ने और लड़ाने का उन्हें कम ही अनुभव है। ऐसे में उन लोगों के स्थान पर ऐसे लोगों को तरजीह दी जाएगी, जो चुनावी राजनीति का लंबा अनुभव रखते हैं।

खासतौर पर महाराष्ट्र और गुजरात के बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी यूपी और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में 2019 के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश में है। इन दो ही राज्यों से लोकसभा की 128 सीटें आती हैं। यूपी में 80 सीटें हैं और दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र हैं, जो 48 सांसद दिल्ली भेजता है। यूपी में भाजपा अपनी स्थिति को मजबूत मान कर चल रही है। इसके बाद भी उसने 9 सीटों पर फोकस करने का फैसला लिया है, जहां पहले वह जीत नहीं सकी थी।


यूपी से ज्यादा महाराष्ट्र को लेकर क्यों परेशान है भाजपा
हालांकि पार्टी को ज्यादा चिंता महाराष्ट्र को लेकर है। इसकी वजह यह है कि एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना एक साथ हैं। इन तीनों के मिल जाने से एक जनाधार तो बनता ही है। सामाजिक समीकरण भी ऐसा तैयार होता है, जो भाजपा की टेंशन बढ़ाने वाला है। तीनों दलों की एकता विदर्भ, मराठवाड़ा से लेकर मुंबई तक में भाजपा की चिंताओं को बढ़ाती है। हालांकि उसे एकनाथ शिंदे गुट से उम्मीद है। पर इसमें भी पेच यह है कि भाजपा कितनी सीटों पर खुद चुनाव लड़ती है और कहां-कहां एकनाथ शिंदे गुट को मौका देती है।

160 सीटें और तीन नेताओं को जिम्मा, क्या है भाजपा का प्लान
सोमवार और मंगलवार को अमित शाह, जेपी नड्डा और भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष के बीच मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में संगठन में फेरबदल को लेकर भी बात हुई है। खासतौर पर 2024 के लोकसभा चुनाव में किसे क्या जिम्मा दिया जाए, इसे लेकर भी बात हुई है। बता दें कि भाजपा पहले ही विनोद तावड़े, सुनील बंसल और तरुण चुग को उन सीटों पर अभियान चलाने की जिम्मेदारी दे चुकी है, जहां वह कमजोर है। ये तीनों ही नेता अमित शाह के भरोसेमंद हैं। सूत्रों का कहना है कि देश भर में भाजपा ने ऐसी 160 सीटें चुनी हैं, जहां वह ज्यादा फोकस करेगी और वह खुद को यहां कमजोर मान रही है।

Share:

Next Post

डिजिटल तिजोरी ले गई नौकरानी... 15 लाख के माल पर हाथ साफ किया

Thu Jun 8 , 2023
पुलिस की गिरफ्त में आई… आज होगा खुलासा विजय मोदी, इंदौर। घर में काम करने वाली एक नौकरानी व्यापारी के घर में रखी डिजिटल तिजोरी ले उड़ी , जिसमें करीब 15 लाख का माल रखा हुआ था। विजय नगर पुलिस ने बताया कि अंशुल निवासी स्कीम नंबर 54 ने रिपोर्ट लिखवाई थी कि 7 तारीख […]