इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश राजनीति

महिलाओं और कांग्रेसियों के बीच दीवार बनी पुलिस, नहीं तो हो जाता बड़ा विवाद

पटवारी के घर के बाहर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे

इंदौर। कल भाजपा (BJP) महिला मोर्चा द्वारा जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) के घर किए गए प्रदर्शन (Display) के दौरान कांग्रेस (Congress) के पुरुष कार्यकर्ता (workers) आ गए और नारेबाजी करने लगे। इस बीच महिलाएं भी उग्र हो गईं और पटवारी के घर के अंदर चूडिय़ां फेंकने लगीं। इस बीच पुलिस (Police) ने मामले की गंभीरता को समझा और दोनों के बीच आकर खड़ी हुई और कांग्रेसियों को खदेड़ा, नहीं तो बड़ा बवाल हो जाता।


पटवारी ने गुरुवार को सरकार की पूर्व मंत्री इमरतीदेवी को लेकर एक अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी। इसी को लेकर महिला मोर्चा ने कल बिजलपुर स्थित पटवारी के घर प्रदर्शन किया। चिलचिलाती धूप में पहली बार महिला मोर्चा में इतना जोश नजर आया। प्रदर्शन में मोर्चा प्रभारी सविता अखंड, अध्यक्ष शैलजा मिश्रा, किरण सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में महिला पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहीं। पुलिस ने महिलाओं को पटवारी के घर के 100 मीटर पहले ही बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया था, फिर भी महिलाएं बैरिकेड्स तोडक़र पटवारी के घर पहुंच गईं और उनके विरोध में नारेबाजी करने लगीं। इसी बीच कुछ पुरुष कार्यकर्ता आ गए और महिलाओं पर हूटिंग करने लगे, महिलाओं का जोश और बढ़ गया और उन्होंने अपनी चूडिय़ां उतारकर पटवारी के घर में फेंकना शुरू कर दीं। महिलाओं का गुस्सा देख दोनों के बीच महिला पुलिस अधिकारी दीवार बनकर खड़ी हुईं और कांग्रेसियों को वहां से भगाकर महिलाओं को पटवारी के घर से दूर किया गया। करीब आधे घंटे तक नारेबाजी चलती रही। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। भाजपा के नेता भी प्रदर्शन पर दूर से ही निगाह रख रहे थे।

बजरंग बलि के अपमान की शिकायत करेगी कांग्रेस
पटवारी के घर के बाहर लगे पोस्टर भी महिलाओं ने फाड़ दिए। इनमें एक पोस्टर पर हनुमान का चित्र था। एक महिला ने इसे पैरों तले रौंद दिया। महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिला मिमरोट इस मामले में अजाक थाने में प्रकरण दर्ज कराने जा रही है।भगवान राम के भक्त हनुमान के दलितों के भी आराध्य है और इससे उनकी धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंची है। कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता सनी राजपाल ने कहा कि भगवान के इस अपमान को लेकर वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं।

Share:

Next Post

प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्य को भारत विरोधी गतिविधियों में कोर्ट ने सुनाई सजा

Sat May 4 , 2024
  भुगतना होगा 5 वर्ष का सश्रम कारावास इंदौर। लगभग 16 साल पहले पकड़े गए प्रतिबंधित ( banned) संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के एक सदस्य (member) आरोपी अमान  (Amaan) पिता सलीम निवासी छोटी ग्वालटोली को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लोकेंद्रसिंह की कोर्ट (Court) ने दोषी पाते हुए सजा सुनाई है। उसे विधि विरुद्ध […]