बड़ी खबर

BJP ने गुजरात की कई सीटों पर दर्ज की बड़ी जीत, रिकॉर्ड मतों से जीते भूपेंद्र पटेल

अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) में 156 सीटों पर विजेता घोषित होकर न सिर्फ ऐतिहासिक जीत (Historical win) दर्ज की, बल्कि बड़े अंतर से अच्छी-खासी संख्या में सीट हासिल कर कुछ और रिकॉर्ड भी तोड़े। घाटलोडिया और चोरयासी दो सीट पर जीत का अंतर दो लाख के करीब रहा। घाटलोडिया से लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए जीतने वाले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. अमी याज्ञिक को 1.92 लाख से अधिक मतों से हराया। घाटलोडिया सीट पर भूपेंद्र पटेल के प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी याज्ञिक को महज 21,120 वोट ही मिले। आठ सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों की जीत का अंतर एक लाख से डेढ़ लाख वोट के बीच रहा।


भाजपा की ओर लौटे पाटीदार
गुजरात में आरक्षण आंदोलन की पृष्ठभूमि में 2017 के विधानसभा चुनाव में पाटीदार समुदाय के एक वर्ग ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया था। लेकिन अब इस समूह का मतदाता इस चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी की ओर लौट आया है। सौराष्ट्र क्षेत्र में कांग्रेस ने 2017 में मोरबी, टंकारा, धोराजी और अमरेली की पाटीदार बहुल सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, ये सभी विधानसभा क्षेत्र इस बार भाजपा की झोली में गए। पाटीदार बहुल सूरत में जहां आम आदमी पार्टी (आप) कुछ सीट हासिल करने के लिए समुदाय पर निर्भर थी, लेकिन समूह ने बड़े पैमाने पर सत्ताधारी दल का समर्थन किया।

वीरमगाम से बड़े अंतर से जीते हार्दिक पटेल
सत्तारूढ़ पार्टी पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को कांग्रेस से अपने पाले में लाई और उन्हें वीरमगाम विधानसभा सीट से मैदान में उतारा, जहां से उन्होंने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की। वहीं, गुजरात विधानसभा चुनाव में ‘नोटा’ के तहत पड़े वोट की हिस्सेदारी 2017 की तुलना में नौ प्रतिशत से अधिक घट गई है, इस बार खेड़ब्रह्मा सीट पर सबसे अधिक 7,331 नोटा वोट पड़े हैं।

खेड़ब्रह्मा में पड़े सबसे ज्यादा नोटा वोट
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में इस चुनाव में 5,01,202 या 1.5 प्रतिशत वोट नोटा के थे, जो 2017 के विधानसभा चुनावों में 5,51,594 से कम हैं। खेड़ब्रह्मा सीट पर सबसे ज्यादा 7,331 नोटा वोट पड़े, उसके बाद दांता में 5,213 और छोटा उदयपुर में 5,093 वोट पड़े।

Share:

Next Post

गुजरात में राज व हिमाचल में रिवाज कायम, मगर चुनाव दे गया भावी राजनीति के संकेत

Fri Dec 9 , 2022
नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) में भाजपा (BJP) भले ही अपना 27 साल पुराना राज बचाने में कामयाब (Successful saving 27 year old Raj) रही हो और हिमाचल (Himachal) में कांग्रेस (Congress ) ने कड़ी टक्कर (fought hard) देते हुए भाजपा को रिवाज बदलने से रोक दिया हो लेकिन इन चुनावों के संकेत यही तक सीमित […]