बड़ी खबर

Corona की दूसरी लहर से बांग्लादेश हुआ बेहाल, लगा सात दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन

ढाका। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते असरे के चलते पड़ोसी देश बांग्लादेश (Coronavirus In Bangladesh) में सोमवार से एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण बांग्लादेश ने सोमवार, 5 अप्रैल से 7 दिनों के लिए दूसरी बार पूर्ण लॉकडाउन लगाया है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए छूट दी गई है।

बांग्लादेश में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है और शुक्रवार को 6830 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 50 लोगों की मौत हुई। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बांग्लादेश में 9000 से अधिक हो गई है, बांग्लादेश में कोरोना का पहला मामला पिछले साल यानी 2020 में 8 मार्च को सामने आया था, जिसके करीब 2 हफ्ते बाद बांग्लादेश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।


बांग्लादेश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है और दूसरी बार संपूर्ण लॉकडाउन का मकसद कोरोना प्रसार को रोकना है। बांग्लादेश में हाल के दिनों में लगातार कोरोना मामलों की संख्या बढ़ी है इसीलिए शेख हसीना सरकार ने देश में दूसरी बार संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। बांग्लादेश सरकार को उम्मीद है कि लॉकडाउन से कोरोना के खिलाफ सकारात्मक नतीजे को मिलेंगे।

महामारी के कारण गुरुवार को 59 और मरीजों की मौत
बांग्लादेश में गुरुवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के 6,469 नए मामले सामने आए थे। पिछले साल मार्च में महामारी शुरू होने के बाद से यह किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या थी। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने एक बयान में बताया था कि महामारी के कारण 59 और मरीजों की मौत हो गयी। कोविड मामलों में वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संसद में एक बयान दिया और लोगों से अधिकतम सावधानी बरतने का आह्वान किया था।


हमें स्थिति को नियंत्रण में लाना होगा- हसीना
उन्होंने कहा, ‘हमें स्थिति को नियंत्रण में लाना होगा, हम वायरस पर काबू की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस पर काबू के लिए लोगों की ओर से सहायता जरूरी है।’ बांग्लादेश में कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को 50 प्रतिशत तक कम करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और अन्य समारोहों पर रोक लगा दी गयी है।

गौर करने वाली बात है कि बांग्लादेश में कोरोना काल में दूसरी बार संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है। इससे पहले 2020 के मार्च महीने में बांग्लादेश में लॉकडाउन लगाया गया था। कोरोना की वजह से साल 2021 में पहली बार बांग्लादेश में लॉकडाउन लगाया गया है। 2020 में 26 मार्च को बांग्लादेश में पहली बार कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाया गया था जो 2020 के मई महीने की 30 तारीख तक लागू था।

Share:

Next Post

असम रैली में बेहोश हुआ शख्स, PM Modi ने भेजी अपने डॉक्टरों की टीम

Sat Apr 3 , 2021
तामुलपुर (असम)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को असम स्थित तामुलपुर (Assam Assembly Election 2021) में रैली संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री की सतकर्ता देखने को मिली। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के दौरान भाजपा का एक कार्यकर्ता संभवतः पानी ना मिल पाने के कारण बेहोश हो गया। प्रधानमंत्री ने जैसे ही उसे देखा […]