img-fluid

भाजपा ने कहा-जावरा कंपाउंड की शराब दुकान हटाओ

  • March 13, 2025

    • नए वित्त वर्ष में यदि दुकान नहीं हटी तो होगा आंदोलन

    इंदौर। भारतीय जनता पार्टी की इंदौर शहर इकाई ने कहा है कि जावरा कंपाउंड स्थित शराब की दुकान को हटा दिया जाए। यदि नए वित्त वर्ष में इस दुकान को नहीं हटाया जाता है तो पार्टी द्वारा आंदोलन किया जाएगा। जावरा कंपाउंड में भाजपा कार्यालय के पास में ही बने मार्केट में शराब दुकान का संचालन किया जाता है। जब आकाश विजयवर्गीय विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 से विधायक थे तो उस समय उन्होंने भी इस दुकान को हटाने की अनुशंसा की थी। यह दुकान उनके कार्यालय के पास में ही है। उस समय तो प्रशासन द्वारा किसी भी शराब की दुकान को नहीं हटाया गया था। इसके बाद से यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।

    अब यह मामला एक बार फिर गर्म हो गया है। भाजपा की शहर इकाई के नए अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कलेक्टर आशीष सिंह को चि_ी लिखकर नए वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से जावरा कंपाउंड की शराब की इस दुकान को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कहा है। इस बारे में कलेक्टर के साथ मिश्रा की चर्चा भी हो गई है। इसके साथ ही मिश्रा द्वारा पार्टी के नेताओं के बीच यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि शराब की इस दुकान को प्रशासन द्वारा नहीं हटाया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा।


    प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका है, जब भाजपा के नगर अध्यक्ष द्वारा ही किसी शराब की दुकान को हटाने की पहल की जा रही है। बताया जाता है कि रात के समय इस दुकान से शराब लेने वाले लोग कई बार वहीं समीप ही मौजूद राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा के आसपास बैठकर शराब का सेवन करते हैं। ऐसे लोगों द्वारा शराब पीकर वाहन पर ही गिलास और नमकीन छोड़ दिया जाता है। इसके चलते हर दिन सुबह इस क्षेत्र में सफाई करने के लिए पहुंचने वाले नगर निगम के सफाई मित्र द्वारा प्रतिमा के आसपास के क्षेत्र की विशेष तौर पर सफाई की जाती है।

    Share:

    गाइडलाइन बढ़ाने की मांग, किसान फिर आंदोलन के मूड में 16 को कनाडिय़ा तहसील में धरना प्रदर्शन

    Thu Mar 13 , 2025
    इंदौर। शहरी क्षेत्र में तो जमीनों की कीमत और गाइडलाइन हर साल बढ़ाई जाती है, लेकिन किसानों की मांग है कि उन्हें एक दशक से ज्यादा समय हो गया है, खेती की जमीन की गाइडलाइन नहीं बढ़ाई गई है। जमीन अधिग्रहण करने के दौरान किसानों को मुआवजा एक दशक से पहले की गाइडलाइन पर मिलता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved