बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

BJP ने पूर्व CM दिग्विजय सिंह के दामाद पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्‍या है पूरा मामला

पन्ना । बीजेपी (BJP) के पूर्व विधायक राजेश वर्मा और पन्ना भाजपा जिलाध्यक्ष ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के दामाद रंजीत सिंह (Ranjeet Singh) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके आरोप हैं कि पन्ना जिले में गैरकानूनी तरीके से आदिवासियों की जमीन हड़पी गई है. राजेश वर्मा ने कहा कि पन्ना जिले के मंडला में खरीदी गई एक जमीन में दिग्विजय सिंह भी 50% के हिस्सेदार हैं. राजेश ने कहा दिग्विजय ने अपने मुख्यमंत्री काल मे अपने चहेतों को करोड़ो की जमीन कोड़ियों के भाव दिलवा दी थी.

बीजेपी ने आरोप लगाया कि जो जमीन सरकार की तरफ से जनता के हित के लिए दी जाती है, उसपर दिग्विजय सिंह के रिश्तेदार और चहेते कब्जा कर के बैठे हैं. इसलिए ऐसी सार्वजनिक हित की जमीनों को खाली करवाया जाना चाहिए. इस मामले पर पन्ना कलेक्टर ने कार्रवाई भी की थी, जिसे पूर्व विधायक राजेश वर्मा ने सही बताया, लेकिन इसका हल नहीं निकला है.


दरअसल ताजा मामला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष दिव्यरानी सिंह पर गैरकानूनी ढंग से एक जमीन हड़पने का है. आरोप है कि इस जमीन को 1994 में 2 साल की लीज पर लिया था, जिसे बाद में गैरकानूनी तरीके से अपने कब्जे में ले लिया है. बता दें ये जमीन फलदार वृक्ष लगाने के लिए शासन की ओर से दी गई थी, लेकिन यहां यूके लिप्टिस के पेड़ लगाए गए हैं. आरोप है कि जमीन का इस्तेमाल जनता के हित के लिए होना चाहिए, जो नहीं हो रहा है. इसे लेकर पन्ना जिला प्रशासन दिव्यरानी सिंह के कब्जे से नहर पट्टी की 3 हेक्टेयर जमीन छुड़ाने का लगातार प्रयास कर रहा है. यहां जिला प्रशासन ने अपने अधिपत्य का बोर्ड भी लगा दिया है.

Share:

Next Post

टैटू दिखाने Shruti Haasan हुईं टॉपलेस, जानें एक्‍ट्रेस ने फैंस से क्‍या कहा

Thu Oct 7 , 2021
मुंबई। एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने अपना ग्लैमरस अंदाज(glamorous style) दिखाया है. उन्होंने एक टैटू (tattoo) बनवाया और उसे ही फैंस को दिखाया है. भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार […]