उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बूथ मैनेजमेंट को जाँचने आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

  • सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने मे होगी अहम भूमिका

नागदा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक विधानसभा के हर एक बूथ पर समिति का गठन कर इस बात की जिम्मेदारी दी जा रही है कि वह सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाए। यह समिति चुनाव के समय मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रेरित भी करें। उक्त बात नागदा-खाचरौद विधानसभा के बूथ क्रमांक 25 व 26 की बैठक लेने भोपाल से घिनोदा पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ और सबका विकास करना चाहती है तथा इसी ध्येय को चरितार्थ करते हुए शासन की योजनाओं में कभी भी भेदभावपूर्ण नीति नहीं अपनाई गई। प्रत्येक पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं का भरपुर लाभ मिल रहा है।


बैठक का संचालन जिला मंत्री धर्मेश जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा के साथ सांसद अनिल फिरोजिया, चिंतामणी मालवीय, लालसिंह राणावत, सुल्तानसिंह शेखावत, बहादुरसिंह बोरमुण्डला, अतुल, प्रकाश जैन के अलावा खाचरौद-नागदा के कई पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उन्नत कृषक जैविक खेती गिरधारीलाल चौधरी, दस हजार पौधारोपण कर वृक्षों में परिवर्तित करने वाले राजेन्द्र जैन, 50 यूनिट ब्लड डोनेट केम्प नि:शुल्क लगाने वाले डॉ. अमित चावड़ा का सम्मान भी किया। पश्चात श्री शर्मा द्वारा घिनोदा स्थित गिरधारीलाल चौधरी के निवास पर पहुंच कर उनके यहॉं भोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष आलोट के पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत के निवास पर पहुॅचे तथा उनके पुत्र-पुत्री के विवाह पर उन्हें शुभकामनाऐं दी। पश्चात बिरलाग्राम स्थित पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत के छोटे भाई श्यामसिंह शेखावत की धर्मपत्नि का आकस्मिक देहांत हो जाने पर उनके यहॉ पहुंचकर शोक संवेदनाऐं प्रकट की।

Share:

Next Post

इंदौर ब्रेकिंग : भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में आया फैसला, आरोपियों को 6-6 साल की सजा

Fri Jan 28 , 2022
  12 जून 2018 को भय्यू महाराज ने की थी आत्महत्या इंदौर। इंदौर (Indore) के सबसे चर्चित आत्महत्या कांड में आज फैसला आ गया है। आत्महत्या (suicide) इंदौर (Indore) के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज (National Saint Bhaiyyu Maharaj) ने 12 जून 2018 को की थी। मामले में तीन आरोपी जेल में थे जिन्हें आज […]