इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर ब्रेकिंग : भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में आया फैसला, आरोपियों को 6-6 साल की सजा

 

  • 12 जून 2018 को भय्यू महाराज ने की थी आत्महत्या

इंदौर। इंदौर (Indore) के सबसे चर्चित आत्महत्या कांड में आज फैसला आ गया है। आत्महत्या (suicide) इंदौर (Indore) के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय संत भय्यू महाराज (National Saint Bhaiyyu Maharaj) ने 12 जून 2018 को की थी। मामले में तीन आरोपी जेल में थे जिन्हें आज कोर्ट ने 6-6 साल की सजा सुनाई है।

भय्यू महाराज (National Saint Bhaiyyu Maharaj) आत्महत्या (suicide) मामले में करीब साढ़े तीन साल की सुनवाई के बाद आज शुक्रवार को सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सोनी (Judge Dharmendra Soni) ने महाराज के सेवादार रहे शरद, विनायक और पलक (Sharad, Vinayak, Palak) को महाराज को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दोषी मानकर 6-6 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने माना कि आरोपित महाराज को पैसों के लिए प्रताड़ित और ब्लैकमेल करते थे।

आत्महत्या की घटना के करीब छह महीने बाद पुलिस ने महाराज के तीन सेवादारों पलक, विनायक और शरद को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मामले में महाराज की दूसरी पत्नी और बेटी कुहू के साथ परिवार के लोगों के भी बयान हुए थे।

Share:

Next Post

गैस रिफलिंग करते हुए आरोपी पकड़ाया

Fri Jan 28 , 2022
अधारताल पुलिस की ग्राम गुर्दा में कार्रवाई जबलपुर। अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुर्दा में कयूम बाबा की मस्जिद के पास खुले मैदान में मोहम्मद इसराईल नाम का व्यक्ति अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर से को आटो में मशीन के द्वारा गैस भर रहा है। सूचना […]