इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महापौर के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली के भंवर में फंसी भाजपा

– एक पक्ष का कहना-प्रत्यक्ष चुनाव से हो सकता है पार्टी को नुकसान

– दूसरे ने कहा-अप्रत्यक्ष प्रणाली में होगी पार्षदों की खरीद-फरोख्त

इंदौर । कल वार्डों का आरक्षण (Reservation) फिर से होना है, लेकिन सरकार अभी महापौर (Mayor) का चुनाव प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रणाली (direct and indirect election system) से कराने के भंवर में फंस गई है। सूत्रों का कहना है कि इस निर्णय को लेकर पार्टी में ही दो फाड़ नजर आ रही है। दोनों के अपने-अपने तर्क हैं। कल के आरक्षण के बाद तय हो जाएगा कि चुनाव किस प्रणाली से होंगे, जिससे भाजपा को फायदा मिल सके।


सरकार की ओर से महापौर चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने का अध्यादेश राज्यपाल को भेज दिया गया था, लेकिन बाद में यह अध्यादेश वापस बुलवा लिया गया। अब इस अध्यादेश को वापस भेजने की तैयारी है, लेकिन सरकार में बैठे कुछ मंत्री नहीं चाहते कि प्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर का चुनाव हो। भोपाल से जो बातें निकलकर सामने आ रही हैं, उससे सरकार में बैठा ही एक बड़ा धड़ा और भाजपा संगठन के कुछ नेता अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने पर जोर दे रहे हैं। इसके पीछे जो कारण बताया जा रहा है वह भी काफी हद तक इस मांग को जायज ठहरा रहा है। उनका कहना है कि पार्षद अगर महापौर चुनते हैं तो भाजपा को महापौर बनाने में आसानी होगी। इसके पीछे दबी जुबान में तर्क दिया जा रहा है कि महंगाई, जल संकट जैसे मुद्दे चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए जीते हुए पार्षदों को लेकर महापौर बनाया जा सकता है, लेकिन प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हुआ और महापौर ही हार गया तो जीते हुए पार्षदों का क्या करेंगे? फिर पांच साल तक नगर निगम में विवाद होते रहेंगे। हालांकि इस मामले में अभी मुख्यमंत्री और संगठन के आला नेताओं ने भी चुप्पी साध रखी है। अभी तय ही नहीं हो पा रहा है कि सीधे चुनाव फायदेमंद हैं या फिर पार्षदों द्वारा महापौर को चुनना फायदे का सौदा रहेगा।

Share:

Next Post

नर्मदा प्रोजेक्ट के कंट्रोलर ने जहर खाकर आत्महत्या की

Tue May 24 , 2022
पत्नी-बच्चों की पहले हो चुकी मौत, आत्महत्या के कारण का पता लगा रही पुलिस इंदौर।  राजेंद्र नगर क्षेत्र (Rajendra Nagar Area) में नर्मदा प्रोजेक्ट (Narmada Project)  के कंट्रोलर ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस (Police) आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है। उनके पत्नी-बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है। वीर […]