देश राजनीति

BJP पश्चिम बंगाल अध्यक्ष Dilip Ghosh नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) 27 मार्च से आठ चरणों में होने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने पूरी ताकत झोंक कर इस बार के चुनाव को कांटे का बना दिया है. गुरुवार को बीजेपी कैंडिडेंट (BJP Candidate) की आंशिक लिस्ट जारी हो सकती है.

पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष (West Bengal BJP President Dilip Ghosh) ने कहा कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे, उन्‍होंने कहा है कि ” मैं चुनाव नही लड़ रहा हूं”, इससे पहले बंगाल बीजेपी सूत्र से ऐसी खबर आ रही थी कि मुकुल रॉय और दिलीप घोष (Mukul Roy and Dilip Ghosh) भी इस बार चुनाव लड़ सकते है.

गौरतलब है कि राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में चुनाव होने हैं. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

बतादें कि 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 22 अप्रैल को छठे चरण में 43 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों तो वहीं आखिरी और आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.

Share:

Next Post

WHO का अलर्ट, अमेरिका और यूरोप में फिर पैर जमा रहा कोरोना

Thu Mar 18 , 2021
जेनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक पिछले सप्ताह दुनियाभर में कोरोना संक्रमण (Corona infection worldwide) के मामलों में 10 फीसद की वृद्धि हुई है। अमेरिका और यूरोप (America and Europe) में संक्रमण बढ़ने से यह स्थिति पैदा हुई है। डब्ल्यूएचओ ने प्रकाशित साप्ताहिक अपडेट में कहा है कि ‘दुनियाभर में नए कोरोना मामलों […]