इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जीतने वाली महिलाओं को भी टिकट देगी भाजपा

केवल जीतने वाले चेहरों पर ही दांव लगाना चाहती है भाजपा

इंदौर। भाजपा (BJP) जीतने वाली महिलाओं को भी टिकट देगी। महिला मोर्चा में जो महिलाएं (Lady ) सक्रिय होंगी, उनको उसी क्षेत्र से मौका दिया जाएगा। संगठन में यूं भी आधी आबादी को हमने काम करने का मौका दिया है और वे अच्छा काम कर रही हैं।


भाजपा (BJP) जल्द ही चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की पहली सूची सितम्बर माह में घोषित करना चाहती हैं। जिन सीटों पर किसी प्रकार का विवाद या कोई रिस्क नहीं है, ऐसी सीटों के नाम जल्द घोषित किए जाने की योजना है। कल इंदौर आए प्रदेश के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री (CM) ने आधी आबादी को संगठन में काम करने के लिए जवाबदारी दी है। लगातार महिलाओं को हम आगे बढ़ा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में कितनी महिलाओं को टिकट दिए जाएंगे, के सवाल के जवाब में उनका कहना था कि भाजपा में संख्या तय नहीं रहती है। हम शुरुआत से ही कहते आ रहे हैं। भाजपा के तीन पैमाने हैं, जिनके आधार पर टिकट दिया जाएगा और वो पैमाना केवल जीतने वाला चेहरा ही होगा। ऐसा ही महिलाओं के मामले में भी होगा। जीतने वाले महिला चेहरों को ही टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस के कई नेताओं को भी आड़े हाथों लिया। वे यहां भाजपा की संभागीय कार्यशाला के लिए आए हुए हैं। उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू, नरेन्द्र सलूजा, प्रदेश के सहमीडिया प्रभारी टीनू जैन, जिले के मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी और वरुण पाल भी मौजूद थे। उन्होंने संभाग से आए मीडिया प्रभारियों से कहा कि इन तीन महीनों में उन्हें तेज गति से काम करना है और सरकार ने 18 सालों में जो काम किया है, उन्हें प्रत्येक व्यक्ति तक अपने माध्यम से पहुंचाना है। उन्होंने जल्द ही जिलास्तर की मीडिया टीम भी गठित करने के लिए कहा।

Share:

Next Post

बेटे की स्कूल फीस नहीं भर पाने के मलाल में मां ने खुद को जिंदा जलाया, मौैत

Tue Aug 8 , 2023
फीस को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद इंदौर।  आर्थिक तंगी (Financial crisis) से जूझ रहे दंपत्ति के बीच बच्चे की स्कूल फीस (school fees) को लेकर विवाद हुआ और बच्चे को स्कूल छोडऩे और पति को काम पर रवाना करने के बाद महिला ने खुद पर घासलेट डालकर आग लगा ली। इलाज के दौरान […]