चुनाव 2024 मध्‍यप्रदेश

विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा में चौंकाएगी भाजपा, विधायक लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव (assembly elections) में कई केन्द्रीय मंत्री व सांसदों (Union Ministers and MPs) को टिकट देकर अपनी रणनीति से चौंकाने वाली भाजपा लोकसभा में भी चौंकाने वाले फैसले लेगी, जिसके तहत कई विधायकों को लोकसभा चुनाव लड़ाने की रणनीति पर काम चल रहा है।


राज्यों के प्रभावशाली नेताओं को पार्टी पहले ही केंद्रीय संगठन में ला चुकी है। इनमें से कुछ को वह विधानसभा के बजाय लोकसभा के मैदान में उतारने के साथ अन्य केंद्रीय भूमिकाओं में ला सकती है। उनकी जगह लोकसभा की राजनीति करने वाले बड़े नेताओं और नए चेहरों को मौका दिया जा रहा है। अधिकांश विधायकों को उन सीटों पर लड़ाया जाएगा जहां पर पिछले चुनाव में पार्टी हार गई थी। साथ ही राज्यसभा के सदस्य व विधानसभा की राजनीति करने वाले नेताओं को भी चुनाव में खड़ा किया जा सकता है।

Share:

Next Post

Asian Games: भारत ने एशियन गेम्स में रचा इतिहास, पहली बार जीते 100 मेडल

Sat Oct 7 , 2023
नई दिल्ली: भारत (India) ने पहली बार एशियन गेम्स (asian games) 2023 में 100 मेडल का आंकड़ा छू लिया है. भारतीय महिला कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल (gold medal) जीतकर भारत को गेम्स का 100वां पदक दिलाया. शनिवार को भारतीय खिलाड़ी अब तक 5 मेडल जीत चुके हैं. इसमें 3 गोल्ड, एक सिल्वर (silver) और […]