देश

लोकसभा चुनाव बहुमत के साथ जीतेगी BJP, 370 हटने के बाद J&K में बदला माहौल: CM शिंदे

श्रीनगर (Srinagar)। श्रीनगर (Srinagar) में महाराष्ट्र भवन (Maharashtra Bhavan) बनाने के लिए भूमि आवंटित (land allott) की जाए। यह मांग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने रविवार को श्रीनगर स्थित राजभवन में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Deputy Governor Manoj Sinha) से मुलाकात के दौरान उठाई। इस मौके पर सांसद श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) भी मौजूद रहे।

रविवार को राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने उप राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए श्रीनगर में भूमि के आवंटन का अनुरोध किया।


उप राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश ने चुनौतियों को अवसरों में बदल दिया है। जम्मू-कश्मीर अब सफलता और समृद्धि का प्रतीक है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। राजभवन श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हए उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर के माहौल में काफी बदलाव आया है। कई विकास कार्य यहां हो रहे हैं। रोड बन रहे हैं और भारी संख्या में पर्यटक यहां आ रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के लोगों में यह विश्वास जगा है कि उन्हें सारी सुविधाएं मिल रही हैं। लोगों को रोजगार मिल रहा है। यह बदलाव पहले नहीं था। राजनीतिक दलों की ओर से विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग पर कहा कि प्रधानमंत्री निश्चित रूप से इस मसले पर फैसला लेंगे।

उप राज्यपाल से मिले डॉ.कर्ण सिंह
पूर्व मंत्री और सांसद डॉ. कर्ण सिंह ने रविवार को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। वहीं, जम्मू-कश्मीर में विकास परिदृश्य पर भी मंथन किया।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में वारकरी भक्तों पर लाठीचार्ज से भड़का विपक्ष, बताया मुगलों की वापसी, फडणवीस ने किया इनकार

Mon Jun 12 , 2023
पुणे (Pune) । रविवार को पुणे जिले (Pune district) में महाराष्ट्र पुलिस (maharashtra police) ने पंढरपुर में एक मंदिर की ओर जा रहे वारकरी श्रद्धालुओं (devotees) पर कथित रूप से लाठीचार्ज किया। यह पहली बार है जब इस तरह की घटना हुई है। इस घटना पर विपक्ष भड़क गया है। उन्होंने इस कृत्य को महाराष्ट्र […]