इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मतदाता सूची जांचने में लगे भाजपा कार्यकर्ता की अटैक से मौत

साथी अस्पताल लेकर दौड़े, तब तक चली गई जान

इंदौर। होश संभालने के बाद जो भाजपा (BJP) का झंडा पकड़ा तो मरते दम तक उसे नहीं छोड़ा। कल मतदाता सूची जांचते-जांचते उन्हें अटैक (Hert Attack) आया और उसमें उनकी जान चली गईं। साथी अस्पताल (Hospital) लेकर भी दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।


तीन नंबर विधानसभा में काम करने वाले शैलेन्द्र चौहान उर्फ राजू भाई का कल अटैक आने से निधन हो गया। क्षेत्र के लोगों का कहना था कि जब से राजू ने होश संभाला तब से उसने भाजपा का झंडा ही उठाए रखा। कल रातभर अड़ौसी-पड़ौसी के साथ उनके साथ काम करने वाले भाजपा नेता भी उनके किस्से सुनाते रहे। मण्डल अध्यक्ष और पार्षद गजानंद गावड़े, पार्षद सुरेश टाकलकर, भाजपा नेता महेश अग्रवाल, वीरेन्द्र यादव, राजेन्द्र केलोनिया, दीपक गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, श्रीकांत शर्मा, केतन सहित दूसरे कार्यकर्ता भी उनके घर पर मौजूद रहे। कल जैसे ही उन्हें अटैक आया, उन्हें वार्ड संयोजक दिनेश गौड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, उसके पहले ही उन्होंने प्राण त्याग दिए। अपने परिवार में पत्नी और दो बच्चियों को असमय छोडक़र गए 48 वर्षीय राजू भाई को कोरोना काल में कोरोना भी हो गया था, तब विधायक आकाश विजयवर्गीय ने उनका इलाज कराने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। आज उनकी अंतिम यात्रा सिख मोहल्ला सहित निज निवास से निकली, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

Share:

Next Post

उड़ान भरने से पहले ये 5 चीजें कभी न करें, वरना भुगतना पड़ेगा, फ्लाइट अटेंडेंट ने चेताया

Sun Aug 13 , 2023
डेस्क: हवाई जहाज से जब भी हम यात्रा करते हैं तो बहुत सारी सुविधाओं का ख्‍याल दिमाग में आता है. लेकिन एक फ्लाइट अटेंडेंट ने उन पांच चीजों का खुलासा किया है, जिन्‍हें उड़ान से पहले या उड़ान के दौरान कभी नहीं करना चाहिए. अगर आपने किया तो काफी महंगा पड़ सकता है. इसमें टेकऑफ […]