उत्तर प्रदेश बड़ी खबर राजनीति

BJP का बड़ा दांव, अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल


मैनपुरी: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज (सोमवार को) मैनपुरी की करहल (Karhal) विधान सभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. लेकिन इस बीच बीजेपी (BJP) ने बड़ा दांव चला है. केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल (SP Singh Baghel) ने भी करहल सीट से नामांकन दाखिल किया है. वो करहल से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे और अखिलेश यादव को चुनौती देंगे. एसपी सिंह बघेल आगरा के सांसद भी हैं.

करहल से जीतेगी BJP!
करहल से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, ‘करहल से जीतेगी BJP, जीतेंगे प्रो एसपी सिंह बघेल, 2022 में करहल से चुनाव हारेंगे यादव अखिलेश, जीतेगी भाजपा, खिलेगा कमल, रहेगा सुशासन, होता रहेगा विकास’.

गर्मजोशी के साथ हुआ अखिलेश का स्वागत
सैफई से करहल के बीच करीब 30 किमी की दूरी पर अखिलेश का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया गया. रथ पर सवार सपा अध्यक्ष हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करते रहे. करीब एक बजे अखिलेश यादव मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया.


उनके साथ करहल में उनके चुनाव प्रबंधन की कमान संभाल रहे पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव उर्फ तेजू और करहल के विधायक सोबरन सिंह यादव भी थे. सोबरन सिंह यादव उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कमरे में थे. इसके साथ ही पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे.

मैनपुरी में सियासी माहौल बेहद गर्म
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पहली बार विधान सभा का चुनाव लड़ने के निर्णय के बाद से ही मैनपुरी में सियासी माहौल बेहद गर्म हो गया. मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप उनके चुनाव का संचालन कर रहे हैं, जबकि मैनपुरी से सांसद समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की निगाह भी यहां लगी हैं.

करहल में तीसरे चरण में 20 फरवरी से होगा चुनाव
करहल में मतदान चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को होना है. कांग्रेस ने इस सीट से ज्ञानवती यादव को और बीएसपी ने कुलदीप नारायण को उम्मीदवार बनाया है.

Share:

Next Post

MS धोनी को लेकर Harbhajan singh का सनसनीखेज खुलासा, BCCI को इस बात के लिए बताया जिम्मेदार

Mon Jan 31 , 2022
नई दिल्ली: भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरभजन सिंह ने इसके साथ ही BCCI पर भी निशाना साधा है. हरभजन सिंह ने बताया कि उनके करियर के अंतिम दिनों के दौरान BCCI से उन्हें किसी तरह का […]