भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

भोपाल में 22 जुलाई को भाजपा की बड़ी बैठक, शामिल होंगे जेपी नड्डा

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारियों तेज चल रही है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व (central leadership) ने पूरी कमान अपने हाथ में ले ली है। प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए पार्टी पुरा जोर लगा रही है। केंद्रीय नेताओं के लगातार दौरे हो रहे है। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) फिर भोपाल आ रहे है।

भाजपा के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव (BJP’s election in-charge Bhupendra Yadav) और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव की भोपाल में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक टलने के बाद अब 22 जुलाई को होगी। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे। नड्डा भाजपा की प्रदेश चुनाव प्रबंधन की बैठक में शामिल होंगे। यह समिति चुनाव रणनीति बनाने में जुटी हुई है। वहीं, भाजपा ने अपने अन्य समितियों के नाम भी फाइनल कर लिए है। बैठक के बाद समिति के पदाधिकारियों के नामों की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।


इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 जुलाई को प्रदेश के दौरे पर आ सकते है। शाह भोपाल में पार्टी की चुनावी तैयारियों को लिए बैठक करेंगे। वह प्रदेश नेतृत्व से अभी तक की तैयारियों की जानकारी के साथ आगामी रणनीति को लेकर मंथन कर सकते है। इसके अलावा शाह बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे। हालांकि अभी शाह का दौरा फाइनल नहीं हुआ है।

Share:

Next Post

इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त ऑक्सीजन मास्क लगाए दिखीं सोनिया गांधी, राहुल ने साझा की तस्वीर

Wed Jul 19 , 2023
भोपाल। सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की फ्लाइट की मंगलवार को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport of Bhopal) पर इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराई गई थी। अब इस घटनाक्रम के दौरान की एक फोटो सामने आई है जिसे खुद राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। दरअसल, […]